News hindi tv

इस 40 इंच की स्क्रीन वाले Smart Tv की हैं 15,000 से भी कम कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Smart TV Discount Offer : आजकल हर घर में Smart Tv होता हैं। और जो लोग हाल ही में नया स्मार्ट टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। उनको आज हम एक शानदार ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, इस 40 इंच की स्क्रीन वाले धाकड़ स्मार्ट टीवी (Smart Tv) को आप अब 15000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। जानिए कैसे...
 | 
इस 40 इंच की स्क्रीन वाले Smart Tv की हैं 15,000 से भी कम कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स

NEWS HINDI TV, DELHI: नया Smart Tv तो खरीदना है लेकिन 15 हजार रुपये के बजट में बड़ी स्क्रीन वाला मॉडल नहीं मिल रहा? बहुत से लोगों को यही लगता है कि 15,000 रुपये के बजट में 32 इंच वाला टीवी तो फिर भी मिल जाएगा लेकिन 40 इंच या फिर 43 इंच वाला बड़ी टीवी मिलना तो नामुमकिन है। लेकिन ऐसा है नहीं, हम आज आपको कुछ ऐसे मॉडल्स के बारे में बताएंगे जो 32 इंच की कीमत में 40 इंच वाली बड़ी स्क्रीन ऑफर करते हैं।


15 हजार रुपये से कम में जब हमने 40 इंच वाला टीवी ढूंढना शुरू किया तो हमें Thomson, Westinghouse और Blaupunkt कंपनी के कुछ मॉडल्स मिले। ये सभी मॉडल्स 15 हजार रुपये से सस्ते हैं और 40 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आते हैं।

Westinghouse 40 inch TV : कीमत और खास फीचर्स:

40 इंच वाले इस अर्फोडेबल टीवी को अमेजन पर 48 फीसदी की छूट के बाद 13 हजार 999 रुपये में बेचा जा रहा है। अहम खासियतों की बात करें तो ये टीवी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, जियो सिनेमा, यूट्यूब, डिजनी प्लस हॉटस्टार समेत और भी कई ओटीटी ऐप्स को सपोर्ट करता है।

60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आने वाले इस टीवी में फुल-एचडी रिजॉल्यूशन और 36 वॉट की बढ़िया साउंड आउटपुट मिलता है। 40 इंच वाले इस टीवी में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज दी गई है।

Thomson Smart TV : फीचर्स और कीमत:

32 इंच के दाम में थॉमसन कंपनी का ये स्मार्ट टीवी आप लोगों को 40 इंच की बड़ी स्क्रीन ऑफर करेगा। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्ट टीवी को 22 फीसदी की छूट के बाद 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

अगर आप इस टीवी को खरीदते हैं तो इस टीवी के साथ आपको 30 वॉट का साउंड आउटपुट, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और क्वाड-कोर प्रोसेसर जैसे खास फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।

Blaupunkt TV: खास फीचर्स और कीमत:

40 इंच वाले इस टीवी मॉडल को फ्लिपकार्ट पर 23 फीसदी की छूट के बाद 14,499 रुपये में बेचा जा रहा है। अहम खासियतों की बात करें तो फुल-एचडी रिजॉल्यूशन ऑफर करने वाले इस टीवी में आप लोगों को 30 वॉट की शानदार साउंड क्वालिटी मिलेगी।

इसके अलावा अगर आप ओटीटी लवर हैं तो ये स्मार्ट टीवी यूट्यूब के अलावा सोनी लिव, अमेजन प्राइम वीडियो और जी5 जैसे ऐप्स भी सपोर्ट करता है। अगर आप टीवी में अपना कोई फेवरेट ऐप इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आपको 4 जीबी की स्टोरेज भी मिलेगी।