7 लाख से भी कम कीमत में मिल रही ये कार, खरीदनें वालों की लगी लाइन

NEWS HINDI TV, DELHI : भारतीय कार बाजार में कुछ कारों का एक तरफा दबदबा कायम है। ये अपने सेगमेंट में किसी दूसरी कार को आसपास भी नहीं टिकने देतीं। ऐसी ही एक कार मारुति डिजायर है। सेडान सेगमेंट (sedan segment)में डिजायर का राज सालों से बरकरार है। इस सेगमेंट में जहां दूसरी कारों की सेल्स डाउन हो रही है, तो दूसरी तरफ इसका कद बढ़ता जा रहा है।
सेडान सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार डिजायर
दिसंबर में डिजायर सेडान सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल तो रहा ही, ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई। डिजायर के सामने मारुति के स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो जैसे मॉडल भी फीके पड़ गए। चलिए पहले आपको टॉप-10 कारों की लिस्ट दिखाते हैं।
सेडान सेगमेंट में नंबर-1 पोजीशन पर बनी
डिजायर पिछले कई महीनों से सेडान सेगमेंट में नंबर-1 पोजीशन पर बनी हुई है। दिसंबर 2023 में डिजायर की 14,012 यूनिट बिकीं। दिसंबर 2023 में ये आंकड़ा 11,997 यूनिट का था। यानी इसे 27% की ईयरली ग्रोथ मिली। ये टॉप-25 कारों में एकमात्र सेडान है। हुंडई की ऑरा और वरना, होंडा की सिटी और अमेज, टाटा की टिगोर तो सेल्स में इसके आसपास भी नहीं हैं। ये मारुति के लिए दिसंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी है। बता दें कि डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 651,500 रुपए है।
डिजायर कार माइलेज
यह सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। इसके CNG वैरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपए से शुरू होती है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।
डिजायर के फीचर्स और सेफ्टी
इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील (Steering Wheel), रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल(Automatic Climate Control), इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। स्विफ्ट के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर मिलते हैं।