News hindi tv

ये कंपनी दे रही 2.10 लाख रुपये का डिस्काउंट, फिर नहीं मिलेगा कार खरीदने का इससे बेहतर मौका

MG Discount Offers : यदि आप भी हाल ही में कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि यह आपके लिए सबसे जबरदस्त मौका हैं। दरअसल, इस महीने में कार की ये कंपनी पहली बार 2.10 लाख रुपये कर डिस्कांउट दे रही हैं। जानिए इसका पुरा अपडेट....
 | 
ये कंपनी दे रही 2.10 लाख रुपये का डिस्काउंट, फिर नहीं मिलेगा कार खरीदने का इससे बेहतर मौका

NEWS HINDI TV, DELHI: MG Cars Discount Offer : दीवाली के आसपास कार खरीदने का बढ़िया मौका होता है क्योंकि कार कंपनियां इस समय अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स देती हैं. अभी नवंबर के इस महीने में एमजी मोटर भी अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है. यह अपनी एस्टोर, जेडएस ईवी, हेक्टर, ग्लोस्टर और कॉमेट ईवी सहित लगभग पूरे लाइनअप पर छूट दे रही है.

MG Hector और Gloster पर ऑफर -


एमजी (MG) अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ग्लॉस्टर के सभी वेरिएंट्स पर 1.35 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर कर रही है. इसमें 50000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 50000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

वहीं, हेक्टर और हेक्टर प्लस के सभी वेरिएंट्स को खास एनिवर्सरी प्राइस पर ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा, ग्राहक 50000 रुपये के एक्सचेंज बोनस, 20000 रुपये के लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं. इसके एंट्री-लेवल स्टाइल मैनुअल वेरिएंट पर 25,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट भी है.

MG Astor पर ऑफर -

Astor पर 2.10 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इसके सभी वेरिएंट्स पर 50000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 20000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 10000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा, वेरिएंट्स के आधार पर 25,000 रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक के कंज्यूमर ऑफर भी हैं.

MG ZS EV और Comet EV पर डिस्काउंट -

अभी ZS EV स्पेशल एनिवर्सरी प्राइस पर उपलब्ध है. साथ ही 50000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसके अलावा ZS EV के Excite वेरिएंट पर 50,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर भी उपलब्ध है. वहीं, कॉमेट EV पर 20000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.