News hindi tv

60,000 रूपये सस्ती मिल रही ये धांसू बाइक, ऑफर सिर्फ 31 जनवरी तक सीमित, जल्द खरीदें

Bike Discount Offer : अगर आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दें कि इस कंपनी ने अपनी बाइक को काफी सस्ता (bike  cheapest ) कर दिया है। कंपनी अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर दे रही है। यह बाइक अपनी एक्स शोरूम कीमत से 60,000 रूपये सस्ता मिल रहा है। इसमें कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स भी पेश किेये है। 
 | 
60,000 रूपये सस्ती मिल रही ये धांसू बाइक, ऑफर सिर्फ 31 जनवरी तक सीमित, जल्द खरीदें 

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप एक नई प्रीमियम बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक गुड न्यूज लेकर आए है। आपको बता दें कि प्रीमियम बाइक बनाने वाली बाइक निर्माता कावासाकी कंपनी (Kawasaki) अपनी कुछ चुनिंदा मोटरसाइकिलों पर इस महीने शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी अपनी बाइक्स पर 60,000 रुपये तक की छूट दे रही है जो 31 जनवरी, 2024 तक लागू होगी। इस बाइक को आप सिर्फ इसी महीने तक कम कीमत में खरीद पाएंगे। बाकी की डिटेल जानें।

 

 

कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) बाइक कंपनी अपने ग्राहकों को ‘गुड टाइम्स ‘वाउचर दे रही है जिसे इस कावासाकी के बाइक की एक्स शोरूम कीमत पर रिडीम किया जा सकता है. इस वाउचर को रिडीम करने के बाद डिस्काउंट को बाइक की एक्स-शोरूम कीमत से कम कर दिया जाता है. यह वाउचर 31 जनवरी 2024 तक स्टॉक उपलब्ध करने पर लागू है.

 

इस नई बाइक पर 60 हजार तक का डिस्काउंट


इस ऑफर के तहत कावासाकी निंजा 650 (Kawasaki Ninja 650) बाइक पर 30,000 रुपये, वुलकन एस मोटरसाइकिल पर 60,000 रुपये, वर्सिस 650 (Versys 650) पर 20,000 रुपये और निंजा 400 (Ninja 400) पर 40,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. अगर आप भी डिस्काउंट पर कावासाकी बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 31 जनवरी तक का समय शेष है.

 

 

कावासाकी ने लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक


कावासाकी मोटरसाइकिल इंडिया (Kawasaki Motorcycle India) ने पिछले महीने भारत में अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल W175 अर्बन रेट्रो (Motorcycle W175 Urban Retro) को लॉन्च किया. कंपनी की इस सबसे सस्ती बाइक की कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह अपने स्टैंडर्ड वर्जन से तकरीबन 12,000 रुपये किफायती बाइक है. यह कावासाकी की रेट्रो डिजाइन वाली बाइक (Retro designed bike from Kawasaki) है जिसमें अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं. इस बाइक में 175cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 12.8 बीएचपी की पॉवर और 13.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.