News hindi tv

ये Electric car एक बार चार्ज करने पर देगी 600 KM की रेंज, कंपनी ने शुरू कर दी बुकिंग

Electric car : आपको बता दें कि Volvo अपनी गाड़ियों की मजबूती और दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती हैं। और अगर आप भी हाल ही में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार (Electric car) के बारे में बताने जा रहे हैं। जो सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 600 KM तक दौड़ेगी। और कंपनी ने अपनी इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी हैं। जानिए कीमत के बारे में...
 | 
ये Electric car एक बार चार्ज करने पर देगी 600 KM की रेंज, कंपनी ने शुरू कर दी बुकिंग

NEWS HINDI TV, DELHI: वोल्वो ने अपने XC40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) के नए वैरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV के नए वैरिएंट को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपए रखा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में ये तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। ये मॉडल कंपनी के बंगलुरु स्थित होसाकोटे प्लांट में तैयार किया जाएगा। XC40 रिचार्ज सिंगल मोटर वैरिएंट के साथ आती है। 

XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार 238 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 420 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है। इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। ICAT टेस्टिंग के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 600Km की रेंज देती है। कंपनी इस पर 8 साल की बैटरी वारंटी ऑफर कर रही है। कार के साथ वॉल बॉक्स चार्जर भी मिल रहा है।

इस SUV में 69 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। ये महज 7.3 सेकेंड में 0-100 km की रेंज पकड़ लेती है। बैटरी का वजन 500 किलो है। इस कार के फ्रंट में 31 लीटर का स्टोरेज दिया है। इसके साथ 419 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसका इंटीरियर लैदर फ्री है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 mm है।

इस इलेक्ट्रिक SUV में शानदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें ADAS सेंसर प्लेटफॉर्म मिलता है। इसके अलावा रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लेन कीपिंग, कॉलिजन मिटिगेशन सपोर्ट, पार्किंग असिस्टेंस सेंसर, 7 एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स दिए हैं। कार में 8 स्पीकर्स, एडवांस एयर प्यूरीफायर, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे कई फीचर्स भी मिलते हैं।