News hindi tv

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही 46780 रुपए की तगड़ी छूट, सीमित समय के लिए है ऑफर

best electric scooter : जो लोग हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो यह उनके पास शानदार मौका हैं। दरअसल, 31 मार्च तक इस धासूं इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 46780 रुपए का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। जिससे ग्राहकों को काफी बचत हो रही हैं। तो इस मौके को हाथ से न जाने दें। अभी पहुंचे शोरूम...
 | 
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही 46780 रुपए की तगड़ी छूट, सीमित समय के लिए है ऑफर

NEWS HINDI TV, DELHI: ola ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) के ऑफर को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। जिसके चलते ग्राहकों को 46,780 रुपए तक का फायदा मिलेगा। इसमें कंपनी की तरफ से मिलने वाला डिस्काउंट और फेम 2 सब्सिडी शामिल है। इससे पहले कंपनी अपने स्कूटर्स पर 25 मार्च तक 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर (discount offer) कर रही थी। नए ऑफर के बाद S1 प्रो मॉडल को 129,999 रुपए में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी कीमत 147,499 रुपए है। इसी तरह S1 X+ की कीमत 109,999 रुपए है, जबकि इसे ऑफर के चलते 84,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ऐसे में मार्च के बचे हुए दिन में इन स्कूटर को खरीदने का सबसे बेस्ट मौका है।

S1X कंपनी की पोर्टफोलियो का सबसे सस्ता मॉडल है। इसकी रेंज की बात करें तो इसमें 4 kWh बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज पर 190km की (IDC) रेंज देता है। इसमें 4.3-इंच का डिस्प्ले मिलता है। ये फिजिकल की अनलॉक के साथ आता है। इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी (smart connectivity) भी मिलती है। S1X+ में 3 kWh बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज पर 151km की (IDC) रेंज देता है। इसमें 5-इंच का डिस्प्ले मिलता है।


ओला S1X में जो 7 कलर शामिल हैं उसमें रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, वोग, स्टेलर, फंक, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर आते हैं। ये सभी डुअल कलर टोन के साथ आते हैं। जिससे इस स्कूटर (electric scooter) का लुक भी बेहतरीन हो जाता है। स्कूटर का निचला हिस्सा ब्लैक कलर के साथ ही रखा गया है। रेड वेलोसिटी और फंक कुछ यूथ के हिसाब से फैंसी कलर्स हैं।

ये कीलैस एंट्री के साथ आता है। इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी (smart connectivity) भी मिलती है। S1X में 2 kWh और 3 kWh बैटरी पैक मिलता है। 2 kWh सिंगल चार्ज पर 95km और 3 kWh सिंगल चार्ज पर 143km की (IDC) रेंज देता है। इसमें 5-इंच का डिस्प्ले मिलता है। ये फिजिकल की अनलॉक के साथ आता है। इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी नहीं मिलती।