News hindi tv

आ रहा है Hero Splendor का ये धमाकेदार इलेक्ट्रिक अवतार, मात्र 7 सेकंड में पकड़ेगा 0-40 किलोमीटर की स्पीड

Hero Splendor electric avatar : हिरो बाइक निर्माता कंपनी का भारतीय बाजार में काफी नाम है। यह शुरू से ही लोगों की पहली पसंद रही है। अभी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है कि हिरो अपनी स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक को जल्द लॉन्च करेगी। आइए खबर में जानते है इस बाइक की कीमत, फीचर्स व रेंज के बारें में...

 | 
आ रहा है Hero Splendor का ये धमाकेदार इलेक्ट्रिक अवतार, मात्र 7 सेकंड में पकड़ेगा 0-40 किलोमीटर की स्पीड

NEWS HINDI TV, DELHI : भारतीय बाजार में आज के समय में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (electric two-wheeler) का दबदबा मार्केट में बढ़ता नजर आ रहा है. टू- व्हीलर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक मॉडल मार्केट में ला रही हैं. ऐसे में देश के नंबर-1 टू-व्हीलर बानाने वाली कंपनी कैसे पीछ रह सकती है. हीरो अपने इलेक्ट्रिक मॉडल की टेस्टिंग कर रहा है. इसे जल्दी ही मार्केट में लाया जाएगा. फिलहाल इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान ही देखा गया है.


नए हीरो स्प्लेंडर का ये इलेक्ट्रिक अवतार (Hero Splendor's electric avatar) कई मायनों में मौजूदा मॉडल से अलग होगा. इसमें सबसे बड़ा अंतर ये होगा कि इसमें कोई इंजन नहीं होगा, बल्कि एक इलेक्ट्रिक मोटर होगी. ये मोटर बाइक को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक मात्र 7 सेकंड में पहुंचा सकती है.


फीचर्स


Hero  की इस बाइक में 3000W की पावर वाली BLDC मोटर देखने को मिल सकती है. बाइक में 3.6kWh की कैपेसिटी वाली लिथियम-आयन बैटरी हो सकती है. संभावना है कि ये बैटरी बाइक को सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक की रेंज (Hero Splendor's electric bike engine and faetures) दे सकेगी.


Hero की इस बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप, LED टेल लैंप, और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. संभावना है कि बाइक को इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.

कीमत


Hero Splendor बाइक के लॉन्च से भारत में इलेक्ट्रिक बाइक बाजार को काफी बढ़ावा मिलेगा. अगर कीमत की बाते करें तो फिलहाल इसकी कीमत सामने नहीं आई है. लेकिन सभावना है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत (Hero Splendor's electric bike price) 1.50 लाख रुपये से 1.60 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है.


बाइक के सीट कवर पर कंपनी का नाम


इस बाइक की टेस्टिंग (Hero bike testing) के दौरान सड़क पर जो डिजाइन देखने को मिला है उसके हिसाब से अनुमान लगाया जा सकता है कि ये एक प्रोटोटाइप मॉडल भी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक के सीट कवर पर भी स्प्लेंडर लिखा हुआ है.


इसके लिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस प्रोटोटाइप को GoGoA1 द्वारा तैयार किया गया है. ये इलेक्ट्रिक कन्वर्सन किट डेवलप करने वाली लीडिंग कंपनी है.