बेहद कम कीमत में मिल रही ये दमदार SUV, शोरूम जाने से पहले चेक करें प्राइज
NEWS HINDI TV, DELHI: अगर आप भी अपनी खुद की कार खरीदनें का सोच रहे हे तो ये खबर आपके लिए है। अकसर बजट के चलते कार खरीदने का प्लान धरा का धरा रह जाता है। लेकिन अब ऐसा नही होगा। कंपनी की ये कार यानि कि एसयूवी अब आपको पने बजट में मिलने वाली है।
बता दें कि किआ की फ्लैगशिप 2024 सेल्टोस फेसलिफ्ट SUV अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए उपलब्ध करा दी है। जवानों को इस SUV की कीमत पर 28% की बजाय सिर्फ 14% GST ही देना होगा।
यहां पर इसके 12 वैरिएंट मिलेंगे। सेल्टोसे के HTE वैरिएंट की शोरूम पर कीमत 10,89,900 रुपए है। जबकि CSD पर इसे सिर्फ 9,92,857 रुपए में खरीद सकते हैं। यानी इस वैरिएंट पर ग्राहकों को 97,043 रुपए का फायदा हो जाएगा। इस SUV पर अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से 1,53,910 रुपए बचा सकते हैं।
2024 किआ सेल्टोस शोरूम Vs CSD की कीमतें:-
वैरिएंट एक्स-शोरूम अंतर CSD कीमत (w/ GST)
1.5L Normal Petrol-Manual
HTE Rs. 10,89,900 Rs. 97,043 Rs. 9,92,857
HTK Rs. 12,09,900 Rs. 96,705 Rs. 11,13,195
HTK Plus Rs. 13,49,900 Rs. 1,10,541 Rs. 12,39,359
HTX Rs. 15,17,900 Rs. 1,21,223 Rs. 13,96,677
1.5L Normal Petrol-Automatic (CVT)
HTX Rs. 16,57,900 Rs. 1,30,966 Rs. 15,26,934
1.5L Turbo Petrol-Automatic (ACMT)
HTK Plus Rs. 14,99,900 Rs. 1,20,864 Rs. 13,79,036
1.5L Turbo Petrol-Automatic (DCT)
GTK Plus Rs. 19,97,900 Rs. 1,53,910 Rs. 18,43,990
1.5L Turbo Diesel-Automatic (ACMT)
HTE Rs. 12,09,900 Rs. 96,705 Rs. 11,13,195
HTK Rs. 13,69,900 Rs. 1,09,494 Rs. 12,60,406
HTX Rs. 16,77,900 Rs. 1,30,041 Rs. 15,47,859
HTX Plus Rs. 18,37,900 Rs. 1,43,470 Rs. 16,94,430
1.5L Turbo Diesel-Automatic (TC)
GTX Plus Rs. 19,97,900 Rs. 1,53,723 Rs. 18,44,177
Features of Kia Seltos facelift
अगर हम 2024 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी ग्रिल, नए LED DRLs, फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल व्हील दिए हैं। कार के केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग, बोस स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ वेन्टीलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स (Features of Kia Seltos facelift) भी मिलते हैं। साथ ही, कार में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ADAS लेवल 2 तकनीक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 158bhp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है। सेल्टोस फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपए से शुरू होती है।