Top 10 Cars : इस धांसू कार ने स्विफ्ट बलेनो वैगनाआर समेत कई बड़ी कारों को दिया पछाड़, धड़ाधड़ खरीदने जुटे लोग

NEWS HINDI TV, DELHI : दिसंबर माह में इन कारों का मार्केट में दबदबा था। इन कारों ने भौकाल मचा रखा था। आपको बता दें कि अब दिसंबर में सबसे ज्यादा किन कारों को खरीदा गया इसकी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस लिस्ट को देखकर सभी लोग हैरान हो गए है। क्योंकि इस बार टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने मारुति की दबदबा खत्म कर दिया। दरअसल, नेक्सन दिसंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस बार नेक्सन ने अपनी बिक्री में काफी बढ़ोतरी कर ली है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कौन सी कार है जो ग्राहकों की चहेती होते हुए भी टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो चुकी है।
लिस्ट में दूसरे नंबर व तीसरे नंबर पर ये कारें रही
ये पहला मौका है जब नेक्सन ने टॉप कारों की लिस्ट को पहली पोजीशन हासिल की है। नेक्सन का फेसलिफ्ट मॉडल (Facelift model of Nexon) ग्राहकों को पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं, मारुति की नंबर-1 वैगनआर (Maruti WagonR) इस बार टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गई। लिस्ट में दूसरी पोजीशन पर मारुति डिजायर (Maruti Dezire) और तीसरे नंबर पर टाटा पंच रही। वहीं, चौथ और पांचवें नंबर पर मारुति की अर्टिगा और ब्रेजा रहीं।
दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार-
अब बात करें दिसंबर सेल्स की तो टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की 15,284 यूनिट बिकीं। जबकि दिसंबर 2022 में इसकी 12,053 यूनिट बिकी थीं। दूसरे नंबर पर मारुति डिजायर (Maruti Dezire) रही। इसकी 14,012 यूनिट बिकीं। जबकि दिसंबर 2022 में ये आंकड़ा 11,997 यूनिट का था।
(Tata Punch) टाटा पंच की 13,787 यूनिट बिकीं। दिसंबर 2022 में पंच की 10,586 यूनिट बिकीं। चौथे नंबर पर 12,975 यूनिट के साथ मारुति अर्टिगा रही। दिसंबर 2022 में इसकी 12,273 यूनिट बिकीं। वहीं, पांचवें नंबर पर मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) रहीं। इसकी 12,844 यूनिट बिकीं। दिसंबर 2022 में इसकी 11,200 यूनिट बिकी थीं।
टॉप 10 की लिस्ट में मारूति कौन से नंबर पर
(Maruti Swift) मारुति स्विफ्ट छठवें नंबर पर रही। इसकी 11,843 यूनिट बिकीं। जबकि दिसंबर 2022 में इसकी 12,061 यूनिट बिकी थीं। महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) टॉप-10 की लिस्ट में सातवें नंबर पर रही। इसकी 11,355 यूनिट बिकीं। दिसंबर 2022 में इसकी 7,003 यूनिट बिकी थीं। मारुति बलेनो (Maruti Baleno) की 10,669 यूनिट बिकीं।
हुंडई वेन्यू और मारुति ईको किस नंबर पर रही
पिछले दिसंबर 2022 में इसकी 16,932 यूनिट बिकीं। (Hyundai Venue) हुंडई वेन्यू 10,383 यूनिट की सेल्स के साथ नौवें नंबर पर रही। दिसंबर में ये आंकड़ा 8,285 यूनि का था। मारुति ईको (Maruti Eeco) 10,034 यूनिट के साथ 10वें नंबर पर रही। दिसंबर 2022 में इसकी 10,581 यूनिट बिकी थीं।