Top 5 Superbikes : जब सड़क पर चलती हैं ये 5 सुपर बाइक, नजर नहीं हटा पाते लोग
NEWS HINDI TV, DELHI: देश में ऐसे हजारों लोग हैं, जिन्हें महंगी सुपरबाइक्स का ऐसा क्रेज है कि पूछिए मत। जी हां, भारतीय सड़कों पर आपको सुजुकी, कावासाकी, यामाहा, डुकाटी, होंडा, हार्ली डेविडसन समेत कई अन्य देशी-विदेशी कंपनियों की ऐसी बाइक्स दिख जाएगी, जो लुक और फीचर्स के साथ ही कीमत के मामले में भी जबरदस्त हैं। आज हम आपको 5 ऐसी सुपरबाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सड़कों पर देख लोगों की दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं।
हार्ली डेविडसन फैट बॉय 114
हार्ली डेविडसन फैट बॉय 114 (Harley Davidson Fat Boy 114) की एक्स शोरूम प्राइस 24.49 लाख रुपये है। इसमें 1868 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 95.1 पीएस की मैक्सिमम पावर और 155 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 317 किलोग्राम वजनी इस पावरफुल बाइक की माइलेज 18.1 kmpl तक है।
होंडा गोल्ड विंग
होंडा की सुपरबाइक होंडा गोल्ड विंग (Honda Gold Wing) चलती फिरते घर की तरह है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 39.16 लाख रुपये है। गोल्ड विंग में 1833 cc का इंजन लगा है, जो 126.4 पीएस की मैक्सिमम पावर और 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। 390 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल की माइलेज 14 kmpl तक है।
सुजुकी हायाबुसा
सुजुकी की सबसे पॉपुलर सुपरबाइक (Suzuki Hayabusa) की एक्स शोरूम 16.90 लाख रुपये है। भारत में लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली इस सुपरबाइक में 1340 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 190 पीएस की पावर और 150 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 266 किलोग्राम वजनी इस बाइक की माइलेज 17 kmpl तक की है।
कावासाकी निंजा एच2 एसएक्स
कावासाकी की सुपरबाइक कावासाकी निंजा एच2 एसएक्स (Kawasaki Ninja H2 SX) की एक्स शोरूम प्राइस 31.95 लाख रुपये से लेकर 32.95 लाख रुपये तक है। इसमें 998 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 200 पीएस की मैक्सिमम पावर और 137.3 न्यूटन मीटर पिक टॉर्क जेनरेट करता है। कावासाकी निंजा एच2 एसएक्स का वजन 260 किलोग्राम है।
डुकाटी पेनिगेल वी4
डुकाटी की सुपरबाइक पेनिगेल वी4 (Ducati Panigale V4) की एक्स शोरूम प्राइस 27.73 लाख रुपये से लेकर 69.99 लाख रुपये तक है। इसमें 998 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 220 पीएस की मैक्सिमम पावर और 112 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 193 किलोग्राम वजनी इस सुपरबाइक की माइलेज 13.1 kmpl तक है।