News hindi tv

Tourist place- देश की इन खूबसूरत जगहों की करें सैर, रहना-खाना सबकुछ फ्री

Free Trip Tips- अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो आपके लिए भारत की कई ऐसी जगह हैं, जहां पर खाना और रहना मुफ्त है. मतलब कम खर्च में यात्रा का आनंद उठाया जा सकता है. यह सुनकर यकीन करना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन यह सच है. आइए जानें उन स्थानों के बारे में जहां की ट्रिप प्लान करते हुए बजट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है.
 | 
Tourist place- देश की इन खूबसूरत जगहों की करें सैर, रहना-खाना सबकुछ फ्री

News hindi tv,delhi- अगर आप अकेले हैं या फिर दोस्तों के साथ इस ट्रिप को प्लान कर रहे हैं, तो मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारा फ्री में रहने के लिए सबसे बेस्ट जगह है। (himachal pradesh free place for night) यहां आपका खर्चा भी नहीं होगा और सस्ते में घूम भी पाएंगे। वैसे भी दोस्तों के साथ ऐसी ट्रिप प्लान करने का तो मजा ही अलग होता है। यहां आपको न केवल भोजन बल्कि आवास और पार्किंग भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है। अगर आप कार से या बाइक से यहां गए हैं, तो पार्किंग की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप पूरे दिन घूम फिर के यहां रात बिताने आ सकते हैं।

Rules Change : 1 फरवरी से NPS से लेकर fastag तक के इन 5 नियमों में होगा बदलाव, आपकी जेब पड़ेगा सीधा असर

ऐसा इसलिए क्योंकि होटल में आपको 1000 से 1500 रुपये एक रात के देने होंगे, साथ ही हर दिन का खाने का खर्चा भी 1 हजार तक जाता है। लेकिन अगर आप यहां रुकेंगे, तो आपका ये दोनों ही खर्चा बच जाएगा। यह मणिकरण हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। 

ऋषिकेश
RISHIKESH free place for night

इसके बाद अगर आप यहां से आते हुए ऋषिकेश घूमना चाहते हैं, तो  यहां गीता भवन में आप फ्री में रह सकते हैं और खाना खा सकते हैं।  गीता भवन आश्रम बहुत बड़ा है जिसमें लगभग हजार कमरे हैं। 

NCR के इस शहर की रात का नजारा नहीं हैं लंदन से कम, बेहद रंगीन होती हैं यहां की नाइट लाइफ

चंडीगढ़ 
CHANDIGARH free place for night

इसके बाद अगर अगर आप ऋषिकेश से आते हुए चंडीगढ़ रूक रहे हैं, तो यहां भी आपको फ्री में रहने के लिए कई सारी जगहें मिल जाएंगी। अगर आपको लेट हो गया है, तो गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में आप रात गुजार सकते हैं। इसके सिवा गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं, गुरुद्वारा सिंह सभा और गुरुद्वारा श्री कलगीधर खेरी में भी आपको रहने और खाने की व्यवस्था मिल जाएगी। 

अगर आप केरल घूमने गए हैं तो यहां रुके
अगर आप केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आनंद आश्रम ठहरने के लिए बेस्ट जगह है। इस जगह की खासियत यह है कि यहां बनने वाला खाना बहुत ही कम तेल और कम मसालों का होता है। जो आपके हेल्थ के लिए काफी अच्छा है। यह आश्रम पहाड़ियों और हरियाली के बीच  बना हुआ है।