News hindi tv

Wine Beer : शराब के सेवन से हमारी सेहत के साथ स्कीन पर भी ये होता है असर, पीने वालों को भी नहीं हैं जानकारी

Alcohol Side Effects : ये तो हम सब जानते हैं कि शराब का सेवन हमारी सेहत के लिए काफी हानिकारक होती है। लेकिन फिर भी इसका सेवन बहुत अधिक मात्रा में किया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शराव पीने से सेहत के साथ-साथ त्वचा पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। अगर नहीं तो जानिए...
 | 
Wine Beer :  शराब के सेवन से हमारी सेहत के साथ स्कीन पर भी ये होता है असर, पीने वालों को भी नहीं हैं जानकारी

NEWS HINDI TV, DELHI: शराब हमारी सेहत के लिए किस तरह हानिकारक है, यह तो हम सभी जानते ही हैं। इसकी थोड़ी सी मात्रा भी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। यही वजह है कि खुद हेल्थ एक्सपर्ट्स भी लोगों को शराब से परहेज करने की सलाह देते हैं। शराब कैंसर, हार्ट डिजीज समेत कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण (Alcohol causes many serious health problems, including cancer and heart disease) बन सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी वजह से आपकी त्वचा भी प्रभावित हो सकती है। अगर आप शराब से त्वचा पर होने वाले इस प्रभावों से अनजान हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि शराब कैसे आपकी त्वचा पर असर डालती है।

त्वचा में परिवर्तन और खुलजी-


अगर आप लंबे समय तक शराब पीते हैं, तो इससे हेपेटाइटिस और सिरोसिस जैसी स्थितियों का खतरा काफी बढ़ सकता है। इन हेल्थ कंडीशन्स (health conditions) की वजह से पीलिया, आंखों के आसपास की त्वचा का गहरा होना और त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है।

त्वचा संक्रमण और कैंसर का खतरा-

अगर शराब पीने के आदि हैं, तो लंबे समय तक इसका सेवम आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर बना सकता है, जिससे आप आसानी से संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। साथ ही कमजोर इम्युनिटी और यूवी किरणों के प्रति बढ़ती संवेदनशीलता के कारण त्वचा कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है।

नींद में खलल-

शराब पीने की वजह से आपकी नींद भी प्रभावित होती है, जिससे आपका स्लीप पैटर्न बाधित होने लगता है। ऐसे में नींद में खलल पड़ने की वजह से काले घेरे, त्वचा का पीला पड़ना, रंग फीका पड़ना और झुर्रियों को समस्या बढ़ सकती हैं।

डिहाइड्रेशन-

शराब पीने के बाद बार-बार यूरिनेशन की जरूरत पड़ती है, जिससे आपको डिहाईड्रेशन हो सकता है। इसकी वजह से ड्राई स्किन, धंसी हुई आंखें, लोच में कमी और होंठ भी सूख सकते हैं।

प्लफी फेस-

शराब हिस्टामाइन रिलीज (alcohol histamine release) को बढ़ाती है, जिससे त्वचा के नीचे मौजूद ब्लड वेसल्स फैल जाते हैं। आमतौर पर इसकी वजह से त्वचा लाल या सूजी हुई नजर आने लगता है।