News hindi tv

Wine Beer : शराब का सिर्फ एक एक्स्ट्रा पेग पीने से शरीर पर होता है ये असर

शराब पीने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है, ऐसे में क्या आप जानते है कि शराब का सिर्फ एक एक्स्ट्रा पेग पीने से शरीर पर क्या असर होता है, आइए आज आपको बताते है खबर में इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

 | 
Wine Beer : शराब का सिर्फ एक एक्स्ट्रा पेग पीने से शरीर पर होता है ये असर

NEWS HINDI TV, DELHI : शराब पीना सेहत के लिए बुरा होता है इसमें कोई दो राय नहीं, लेकिन इस बात का तर्क देने वाले भी कम नहीं कि शराब शरीर के लिए काफी हद तक फायदेमंद भी होती है. ये भी सही है. सही मात्रा में एल्कोहॉल (the right amount of alcohol) शरीर को फायदा पहुंचा सकता है. आज हम आपको कई ऐसी स्टोरीज के बारे में बताने जा रहे है जिसमें खाने और उससे होने वाले असर की जानकारी दी जाएगी. इसी कड़ी में आज बात करते हैं शराब की...

शराब के फायदे (साइंस के हिसाब से..)

1. जैसे बियर पीने से दिल की बीमारी और अल्जाइमर रोग से काफी हद तक बचाव हो सकता है.

2. शैम्पेन बादाम की तरह दिमाग तेज करने के लिए जरूरी है.

3. वोदका स्ट्रेस कम करने और क्रिएटिविटी बढ़ाने के काम आती है.

4. जिन ब्लोटिंग कम करती है और शरीर से अधिक मात्रा में नमक कम करती है.

5. वाइन के बारे में तो कहा ही जाता है, गुड फॉर हार्ट एंड गुड फॉर स्किन (त्वचा और दिल के लिए अच्छी है.)

 

इस तरह से फायदे गिनवाएंगे तो न जाने कितने होंगे, लेकिन ये सब कुछ एक तय मात्रा में शराब पीने से ही होता है. ये फायदे रोजाना शराब पीने वालों के लिए नहीं हैं और एक बार में भी टैंकर की तरह शराब पीने वालों के लिए भी नहीं हैं. नियमित मात्रा से ज्यादा एक पेग भी पीने वाले के शरीर में बुरा असर डालता है. वैसे तो ये शरीर, मेटाबॉलिज्म और उम्र पर भी निर्भर करता है, लेकिन एक पेग शराब का एक यूनिट पचाने में 1 घंटे से ऊपर का समय लग सकता है. तो सोचिए जो लोग पूरी बोतल गटक जाते हैं उनके लिवर को कितना ओवरटाइम करना पड़ता होगा.

 डॉक्टर ने ये बताया कि आखिर एल्कोहॉल शरीर में जाकर क्या असर करता है...

1. 10 मिनट के अंदर..

पहला पेग पीने के तुरंत बाद लोगों को हिट नहीं करता, ये 10 मिनट बाद अपना असर दिखाना शुरू करता है. इसका कारण ये है कि सबसे पहले एल्कोहॉल खून में एब्जॉर्ब किया जाता है फिर ये पेट से होते हुए आंतों तक पहुंचता है.

2. 30 से 90 मिनट के अंदर...

शरीर के पूरे हिस्से में एल्कोहॉल 30 से 90 मिनट के बाद असर करता है. ये शरीर के हर अंग तक पहुंचता है और असर करता है. इसलिए ही शराब एक साथ कई पेग पीने वालों के लिए ज्यादा खतरा है क्योंकि ज्यादा असर करती है.

क्या होता है शराब पीने के 1 घंटे बाद..

शरीर पर असर के हिसाब से देखें तो तय लिमिट से एक पेग ज्यादा भी शराब काफी असर डाल सकती है और ये होते हैं दुष्परिणाम...


 

1. आंखें...

शराब पीने के बाद आंखें थकी हुई सी लगती हैं और विजन भी थोड़ा गड़बड़ा जाएगा. इसीलिए शराब पीने के बाद लोग कहीं टकरा जाते हैं या फिर एक्सिडेंट का खतरा बढ़ जाता है.

2. दिमाग..

शराब पीने के 1 घंटे बाद लोगों को ये समझ आएगा कि उनके दिमाग की निर्णय लेने की क्षमता काफी कम हो गई है. कई मामलों में याद्दाश्त कमजोर हो जाना और चक्कर आना भी होता है.

3. किडनी..

उल्टी, दस्त, यूरिन से शरीर से जरूरी मिनरल कम होंगे. किडनी के सभी फंक्शन तेज हो जाएंगे और इसलिए शरीर डिहाइड्रेटेड लगेगा.

4. लिवर..

लिवर का काम काफी बढ़ जाएगा. लिवर का असर तब तक नहीं दिखता जब तक ये पूरी तरह से खराब न होने लगे, लेकिन शराब पीने के एक घंटे के अंदर लिवर का काम काफी बढ़ जाता है.

5. पेट..

शराब पचने के पहले उल्टी, दस्त, पेट में जलन, भूख मर जाना जैसी समस्याएं होती हैं.

6. फेफड़े..

निमोनिया का खतरा शराब पीने के दौरान बढ़ जाता है. गले में जलन और खराड़ के साथ मुंह सूखना, खांसी आना आदि शराब पीने के 1 घंटे के अंदर होता है.