News hindi tv

Wine Beer : 1 महीना शराब छोड़ने पर शरीर में होंगे ये 5 बड़े बदलाव, एक्सपर्ट ने बताया बॉडी कैसे करती हैं रिएक्ट

Wine Beer : आज के समय में दुनिया भर में शराब पीने वालों की कोई कमी नहीं है। अगर आप भी शराब के दिवाने हैं तो आज हम आपको अपनी इस खबर के माध्यम से यह बताने जा रहे हैं। कि अगर आप लगातार एक महीना शराब का सेवन नहीं करते हैं तो इससे आपके शरीर पर क्या असर होगा। दरअसल, हाल ही में एक्सपर्ट ने बताया हैं कि बॉडी कैसे रिएक्ट करती हैं। जानिए विस्तार से।
 | 
Wine Beer : 1 महीना शराब छोड़ने पर शरीर में होंगे ये 5 बड़े बदलाव, एक्सपर्ट ने बताया बॉडी कैसे करती हैं रिएक्ट

NEWS HINDI TV, DELHI: शराब का सेवन करने के बाद व्यक्ति को अधिक थकान और कमजोरी महसूस होना, सिर और पेट में तेज दर्द, उलटी-मतली, ब्लड प्रेशर हाई होना, चक्कर जैसा महसूस होना, चिड़चिड़ापन, या कब्ज आदि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह तो अधिकतर लोग जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप लगातार 30 दिनों का शराब का सेवन न करें, तो इससे आपकी बॉडी पर कैसा असर पड़ता है?

लिवर को मिलती है राहत-

लिवर आपके शरीर के लिए लगभग 500 जरूरी कामों में योगदान करता है। वहीं, शराब के सेवन से सबसे ज्यादा खराब असर आपके लिवर पर ही पड़ता है। ऐसे में ये उन 500 कामों में बाधा बनकर आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है।

हालांकि, एक राहत की बात यह है कि लिवर खुद रिपेयर होने वाला अंग है। ऐसे में अगर आप 30 दिनों तक शराब का सेवन बंद कर देते हैं, तो इससे खासकर लिवर की कंडीशन में बेहद सुधार होता है।

हार्ट हेल्थ-

पोषण विशेषज्ञ के मुताबिक, 30 दिनों तक शराब छोड़ने का सीधा असर आपकी हार्ट हेल्थ पर भी पड़ता है। दरअसल, अल्कोहल का मेटाबॉलिज्म लिवर के साथ-साथ डिहाइड्रोजनेज नामक एंजाइम द्वारा किया जाता है। हालांकि, जब आप अधिक मात्रा में शराब पीते हैं, तो ये एंजाइम सैचुरेट हो जाता है और फिर एक अलग एंजाइम द्वारा शराब का चयापचय किया जाता है।

वहीं, जब इस अलग मार्ग से चयापचय किया जाता है, तब ये बहुत सारे मुक्त कणों का उत्पादन करता है जो खराब कोलेस्ट्राॅल (एलडीएल) को ऑक्सीकरण करने के लिए जाने जाते हैं। एलडीएल ऑक्सीकरण होने पर ये कैरोटिड धमनियों पर जमा होता है, जिससे हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर या स्ट्रॉक जैसी जानलेवा स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसे में 30 दिनों तक शराब का सेवन बंद करने पर आपकी हार्ट हेल्थ बेहतर हो सकती है, जिससे इन तमाम खतरों को टाला जा सकता है।

वेट लॉस में मदद मिलती है-

शराब का सेवन (alcohol abuse) बंद कर बढ़ते वजन पर भी काबू पाया जा सकता है। खासकर पेट की चर्बी को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा कई हेल्थ रिपोर्ट्स भी बताती हैं कि शराब-मुक्त अवधि से वजन कम हो सकता है, साथ ही इससे शरीर की संरचना बेहतर हो सकती और ट्राइग्लिसराइड्स में सुधार हो सकता है। इस तरह ये बेहतर स्वास्थ्य में मददगार हो सकता है।

नींद में सुधार होता है-

शराब के सेवन से नींद तुरंत आ जाती है लेकिन ये गहरी नींद नहीं होती है। शराब पीने के बाद आप बेहद जल्द सो जाते हैं, नींद के पहले चरण में गहरी नींद भी आती है लेकिन दूसरे चरण में नींद बार-बार टूटती है। ऐसे में आप अगली सुबह खुद को अधिक थका हुआ महसूस करने लगते हैं। वहीं, शराब का सेवन घटाने पर नींद में सुधार होने लगता है, जिससे न केवल आप खुद को तरोताजा महसूस करते हैं, बल्कि ये आपकी ओवरऑल हेल्थ को भी फायदा पहुंचाता है।

बार-बार नहीं जकड़ेंगी बीमारी-

दरअसल, अधिक मात्रा में शराब पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है जिससे आप बार-बार बीमारियों की चपेट में आने लगते हैं। खासकर संक्रामक बीमारियां आपको जल्दी पकड़ लेती हैं। ज्यादा शराब साइटोकिन बनने में रुकावट डालती है। वहीं, साइटोकिन ही शरीर की इंफेक्शन से लड़ने की ताकत में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में 30 दिनों तक शराब छोड़ने पर आप खुद को कई तरह की बीमारियों से बचा कर रख सकते हैं।