News hindi tv

Wine Beer : एक दिन में पीनी चाहिए इतनी शराब, महिलाएं भी जान लें लिमिट

Tips for drinking alcohol : हम सब जानते हैं कि शराब का सेवन हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता हैं। लेकिन यह जानते हुए भी लोग इसका बेहद अधिक मात्रा में सेवन करते हैं। और पुरुष ही नहीं महिलाएं भी शराब का सेवन करती हैं। लेकिन आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यह बताने जा रहे हैं। कि एक दिन में आपको कितनी शराब का सेवन करना चाहिए। महिलाएं भी जान लें शराब पीने की लिमिट के बारे में...
 | 
Wine Beer : एक दिन में पीनी चाहिए इतनी शराब, महिलाएं भी जान लें लिमिट

NEWS HINDI TV, DELHI: खुशी हो या गम, जाम छलकाने के शौकीन बस इसे पीने का मौका ढूंढते हैं। वहीं, शराब का क्रेज लोगों में दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है। इस मामले में अब महिलाएं भी पीछे नहीं है। ये बात सभी जानते हैं कि शराब (Liquor) पीने से स्वास्थ्य को नुकसान होता है। लेकिन क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे शराब (sharab se hone wale nuksan) से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। 


शराब पीना सही है या गलत, इस बात पर अगर चर्चा शुरू होगी तो शायद ही खत्म हो. क्योंकि पीने वालों को तो बस पीने का बहाना चाहिए, लेकिन आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि ज्यादा शराब आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. आज के इस खबर में आपको बताएंगे शराब पीने के कुछ टिप्स. 

शराब पीने के टिप्स (Tips for drinking alcohol):

कम मात्रा में सेवन करें (Drink in moderation): पुरुषों के लिए प्रतिदिन 1-2 ड्रिंक और महिलाओं के लिए 1 ड्रिंक प्रतिदिन अल्कोहल की अनुशंसित मात्रा है. अत्यधिक शराब पीने से बचने के लिए इन दिशानिर्देशों पर टिके रहें. 


अपनी सीमाएं जानें(Know your limits): शराब के लिए हर किसी की सहनशीलता अलग होती है. ऐसे में नशा महसूस होने पर आपको पहले ही खुद को रोक लेना चाहिए और उस सीमा तक टिके रहना चाहिए. 

हाइड्रेटेड रहें (Stay hydrated): मादक पेय के बीच में खूब पानी पीने से आपको हाइड्रेटेड रहने और शरीर पर शराब के प्रभाव को कम करने में मदद मिल सकती है. 

पीने से पहले खाएं (Eat before drinking): पीने से पहले खाना खाने से आपके रक्तप्रवाह में अल्कोहल का अवशोषण धीमा हो सकता है और जल्दी से नशे में आने की संभावना कम हो जाती है. 


शराब पीकर वाहन न चलायें (Don't drink and drive): कभी भी शराब पीकर कार या बाइक नहीं चलाएं. एक निर्दिष्ट ड्राइवर की व्यवस्था करें, सार्वजनिक परिवहन लें या राइड-शेयरिंग सेवा को कॉल करें. 

दवाओं के साथ शराब मिलाने से बचें (Avoid mixing alcohol with medications): कुछ दवाओं के साथ शराब मिलाना खतरनाक और जानलेवा भी हो सकता है. दवा लेने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से जांच करें. 


याद रखें, शराब का अधिक मात्रा में सेवन या दुरुपयोग करने पर आपके स्वास्थ्य और कल्याण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में शराब पीते समय हमेशा अपनी सुरक्षा और सेहत को प्राथमिकता दें.

नमकीन स्नैक्स भी है घातक:

अगर आप कभी भी अपने दोस्तों के साथ बियर पीने का प्लान बनाएं तो इस बात का ध्यान जरुर रखें कि आप इसके साथ फ्रेंच फ्राइज जैसी चीजों का सेवन न करें तो बेहतर होगा एक्सपर्ट्स के मुताबिक नमकीन स्नैक्स में अधिक मात्रा में सोडियम होता है, जो शराब पीते समय आपके पाचन तंत्र के लिए खराब हो सकते है. नमकीन चीजें आपकी प्यास बढ़ा सकती हैं जिससे आप ज्यादा बियर पी सकते हैं.

ब्रेड का न करें सेवन:

अगर आप बीयर पीने के बाद अपने पेट को फूला हुआ महसूस नहीं करना चाहते हैं, तो आपको इसके साथ ब्रेड से बनी किसी भी चीज को नहीं खाना चाहिये. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि बीयर और ब्रेड से बनी चीजों में भारी मात्रा में यीस्ट होता है और आपका पेट इतनी अधिक मात्रा में यीस्ट को एक साथ पचा नहीं पाता है. बीयर और ब्रेड का एक साथ सेवन करने से आपको पाचन संबंधी समस्या या कैंडिडा बढ़ने की समस्या हो सकती है.

सेहत बिगाड़ सकता है "स्वाद"

अक्सर यह माना जाता है कि बियर के साथ मसालेदार चीजों का सेवन (Consuming spicy things with beer) आपके टेस्ट और आनंद को तो बढ़ा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं यह आपके जीवन का स्वाद बिगाड़ सकता है. जी हां, बियर के साथ मसालेदार चीजों का सेवन आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और यह आपको बहुत बीमार कर सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक गलत भोजन और शराब का कॉम्बिनेशन पोषक तत्वों के अवशोषण को रोक सकता है. इतना ही नहीं, बियर या अन्य किसी तरह की शराब के साथ गलत चीजों का सेवन करने से पेट में एसिड रिफ्लक्स और सूजन भी पैदा हो सकती है.

चोकलेट का बिलकुल न करें सेवन:

डार्क चॉकलेट का सेवन (consumption of dark chocolate) करने के आपके तमाम फायदे सुने होंगे, लेकिन इसे बियर के साथ खाने की गलती कतई न करें, यह आपके लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है. आपको बता दें कि चॉकलेट में कैफीन, फैट और कोको की मात्रा अधिक होती है. बियर के सेवन के दौरान (while drinking beer) इसे खाने से आपको गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुडी समस्याएं हो सकती है.