News hindi tv

Petrol Diesel Rate Today: कच्‍चा तेल हुआ महंगा, जानिए आपके शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम

Aaj ka Petrol Diesel ka Rate: क्रूड के रेट में प‍िछले कुछ द‍िन से लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. पिछले एक सप्‍ताह में कच्‍चे तेल के दाम में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 
 | 
Petrol Price Today: पिछले कुछ दिनों के मुकाबले क्रूड ऑयल की कीमतों में अचानक आया ऊछाल !

Petrol Diesel Latest Price Today 9th October: क्रूड ऑयल के दाम प‍िछले सप्‍ताह से बढ़ रहे हैं, पिछले एक सप्‍ताह में लगभग 6 डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कच्‍चा तेल के दाम महज 5 दिनों में 91.70 डॉलर से चढ़कर 98.45 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर आ गए है.

Driving License Apply Online: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, नहीं लगाना पड़ेंगे RTO के चक्‍कर, जानिए

दो महीने से कच्‍चे तेल के दाम में ग‍िरावट देखी गई थी लेक‍िन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं देखा गया. अब ग्‍लोगल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम फिर से बढ़ना शुरू हो गए है. जानिए आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम कितने है ( AAj ka Petrol Diesel ka Bhav).   

क्रूड ऑयल का रेट

7 अक्‍टूबर को ब्रेंट क्रूड चढ़कर 90 डॉलर के पार 98.45 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. आर्थिक गतिविधियों के जोर पकड़ने और त्योहारी मौसम करीब आने से मांग में तेजी आई है. इसी वजह से भारत में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में खासा उछाल देखा गया. पेट्रोलियम उद्योग के अंतरिम आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में पेट्रोल की बिक्री 13.2 प्रतिशत बढ़कर 26.5 लाख टन हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 23.4 लाख टन रही थी.

Credit Card से भरते हैं इएमआई, इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

 

शहर और तेल की कीमत (Petrol-Diesel Price on 9th october)

– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें दूसरे शहरों के रेट

Aadhaar Card Updation: आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर क्यों है जरूरी, कितनी बार बदल सकते हैं नाम जन्म दिवस?

पेट्रोल-डीजल के नए रेट के बारे में पता करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के जर‍िये कीमत चेक करने की सुव‍िधा देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर सेंड करना होगा. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) ग्राहकों को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.