Tax Saving Scheme : इस बैंक में 5 साल की FD पर मिलेगा मोटा ब्याज, साथ ही टैक्स भी बचेगा!
नई दिल्ली : SBI vs PNB vs Axis vs HDFC bank: बढ़ती महंगाई के बीच कर्ज और जमा की ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हाल के दिनों में कई बैंकों ने अपनी उधारी दरों में बढ़ोतरी के साथ-साथ fixed deposit यानी FDs की ब्याज दरें भी बढ़ाई है. इसके बाद निवेशकों के लिए FD थोड़ा और आकर्षक हो गई है।
Marriage Tips ऐसे मर्दो से कभी नहीं करनी चाहिए शादी, जीवन भर रहती है चकचक!
अगर आप बिना कोई जोखिम लिये अगले 5 साल में फिक्स रिटर्न चाहते हैं, तो बैंकों की FD एक बेहतर ऑप्शन हो सकती हैं. 5 साल की एफडी पर निवेशकों को tax deduction का भी लाभ मिलता है।
आइए जानते हैं बड़े कॉमर्शियल बैंक SBI, PNB, Axis और HDFC Bank 5 साल की एफडी पर रेग्युलर और सीनियर सिटीजन को कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, टिकट कैंसिल कराने पर वापस मिलेंगे बस इतने रुपये
रेगुलर कस्टमर को सालाना 5.65 फीसदी ब्याज ऑफर
SBI 5 साल की एफडी पर regular customer को सालाना 5.65 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. senior citizens के लिए यह दरें 6.45 फीसदी हैं. ये ब्याज दरें 13 अगस्त 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं।
अगर रेग्युलर कस्टमर ने 5 लाख रुपये की FD कराता है, तो मैच्योरिटी पर 6.62 लाख रुपये मिलेंगे. यानी, ब्याज से 1.62 लाख रुपये की इनकम होगी. वहीं, senior citizens को 5 लाख रुपये जमा करने पर मैच्योरिटी पर 6.88 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज से 1.88 लाख रुपये की गारंटीड इनकम होगी।
ये खबर भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi में पैसा लगाने वालों के लिए काम की खबर! जल्द हो सकता है ये एलान
senior citizens के लिए यह दरें 6.50 फीसदी हैं
Axis Bank 5 साल की एफडी पर रेगुलर कस्टमर को सालाना 5.75 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. senior citizens के लिए यह दरें 6.50 फीसदी हैं. ये ब्याज दरें 18 अगस्त 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं।
अगर रेग्युलर कस्टमर ने 5 लाख रुपये की एफडी कराता है, तो maturity पर 6.65 लाख रुपये मिलेंगे. यानी, ब्याज से 1.65 लाख रुपये की इनकम होगी. वहीं, senior citizens को 5 लाख रुपये जमा करने पर maturity पर 6.90 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज से 1.90 लाख रुपये की guaranteed income होगी।
HDFC bank
HDFC bank 5 साल की एफडी पर रेगुलर कस्टमर को सालाना 6.10 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 6.60 फीसदी हैं. ये ब्याज दरें 18 अगस्त 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं।
अगर रेग्युलर कस्टमर ने 5 लाख रुपये की एफडी कराता है, तो मैच्योरिटी पर 6.77 लाख रुपये मिलेंगे। यानी, ब्याज से 1.77 लाख रुपये की इनकम होगी. वहीं, सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपये जमा करने पर मैच्योरिटी पर 6.94 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज से 1.94 लाख रुपये की गारंटीड इनकम होगी।
1.5 लाख तक टैक्स डिडक्शन
अगर आप किसी भी बैंक में 5 साल की FD कराते हैं, तो सेक्शन 80C में टैक्स छूट का लाभ मिलता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्याज taxable होता है. इसमें एक financial year में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर tax बचाया जा सकता है। इसमें 5 साल का lock इन Period होता है। यह अवधि 10 साल तक बढ़ सकती है।