News hindi tv

Tata Group का ये शेयर दे रहा मुनाफा, 3 दिन में ही दिलाया मोटा फायदा!

Tata Group Share Update: आज हम आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को सिर्फ 3 दिनों में मोटा रिटर्न दिया है. 
 | 
Tata

Multibagger Stocks: टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयर्स निवेशकों को लगातार मोटा मुनाफा दिला रहे हैं. आज हम आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को सिर्फ 3 दिनों में मोटा रिटर्न दिया है. इस कंपी का नाम टाटा टेलीसर्विसेज है. टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices share price) के शेयर्स ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है.

Vande Bharat को लेकर बड़ा अपडेट! इस दिन मिलेगा तोहफा, मंत्री जी ने दी ये जानकारी

 

133 के लेवल पर बंद हुआ शेयर
अगर किसी निवेशक ने 3 दिन पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ये पैसा आज करीब डेढ़ लाख के आसपास हो गए होते. कंपनी ने सिर्फ 3 दिन में 52 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार के कारोबार के बाद कंपनी का स्टॉक 4.98 रुपये की तेजी के साथ 133.90 के लेवल पर बंद हुआ है.

EPFO Update: आपके PF Account में आएंगे 81,000? नोट कर लें तारीख और बैलेंस!

 

5 दिन में दिया 36.84 फीसदी का रिटर्न
इसके अलावा पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 36.84 फीसदी की तेजी रही है. इस कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर्स 36.05 रुपये बढ़े हैं. इसके अलावा टाटा टेली सर्विसेज का अब तक का 52 हफ्तों का रिकॉर्ड लेवल 290.15 है. वहीं, 52 हफ्तों का लो लेवल 33.30 रुपये है. 

5 सालों में दिया 1947 फीसदी का रिटर्न
पिछवे 5 सालों के रिटर्न की बात करें तो कंपनी का शेयर 8 सितंबर 2017 को 6.54 के लेवल पर था. पिछले 5 सालों में इस कंपनी ने निवेशकों को 1,947.40 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में ये स्टॉक 127.36 रुपये चढ़ा है. अगर 5 साल पहले किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसका ये पैसा 19.47 लाख हो जाता.

DA Hike पर आई नई जानकारी, इस दिन मिलेगा कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, बढ़ेगा वेतन! 

 

1 लाख बन जाते 17 लाख
इसके अलावा अगर अब तक के मैक्सिमम रिटर्न की बात करें तो टाटा टेली सर्विसेज के शेयर्स ने निवेशकों को 1,724.25 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी के शेयर्स 126.56 रुपये चढ़े है. अगर किसी निवेशक ने इस अवधि में शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ये पैसा 17.24 लाख हो जाता. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)