News hindi tv

बैंक कर्मचारी नहीं बताते Personal Loan से जुड़ी ये बातें, लोन लेने वाले जरूर जान लें

Personal Loan -  अगर आप भी पर्सनल लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास होने वाली है। आपको बता दें कि बैंक कर्मचारी लोन से जुड़ी इन बातों के बारे में नहीं बताते हैं जिसके चलते बाद में ग्राहक को पता चलने पर इसका पछतावा होता है तो ऐसे में पर्सनल लोन लेने वाले इन बातों को जरुर जान लें ताकि आप लोन लेते समय बैंक कर्मचारी से इनके बारे में पूछ सकें। आईए नीचे खबर में जानते हैं पर्सनल लोन से जुड़ी इस खास बातों के बारे में जो लोन लेने से पहले बैंककर्मी से जरूर पूछनी चाहिए.
 | 
बैंक कर्मचारी नहीं बताते Personal Loan से जुड़ी ये बातें, लोन लेने वाले जरूर जान लें

News Hindi TV, Delhi : Personal Loan- अक्सर बैंककर्मी पर्सनल लोन से जुड़ी सभी बातें खुलकर नहीं बताते हैं। लेकिन जब आप एक-एक कर सबके बारे में पूछेंगे तो फिर वो आपको जानकारी देंगे। अगर आप लोन के बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो आप उनकी बातों में फंस जाते हैं और जब बाद में जब आपको पता चलता है तो पछतावे के इलावा कुछ नहीं बचता है। फिर बाद में आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है।


अधिकतर लोग पर्सनल लोन( Personal Loan interest rate ) लेते वक्त बैंक कर्मचारी से सभी तरह के शुल्क और ब्याज दर के बारे में खुलकर नहीं पूछते हैं। जिसकी वजह से बाद में उन्हें पछताना पड़ता है। क्योंकि कुछ ऐसी बातें होती हैं जो बैंककर्मी( bank employee ) लोन देने के पहले ग्राहकों को खुद से नहीं बताते हैं।

ऑफर के बारे में लें पूरी जानकारी-


अगर ग्राहक का क्रेडिट स्‍कोर( credit score ) अच्‍छा है तो फिर वो बैंक से प्रोसेसिंग फीस और ब्‍याज पर मोलभाव करके छूट ले सकते हैं। आमतौर पर बैंक बेहतर क्रेडिट स्‍कोर वाले कस्‍टमर की प्रोसेसिंग फीस माफ करने के अलावा ब्‍याज भी कम कर देते हैं। इसलिए बैंक से पर्सनल लोन( Personal loan offer ) का ऑफर मिलते ही तुरंत हां नहीं करना चाहिए, बल्कि ऑफर के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। 

बैंक एजेंट नही बताते ये बातें-


पर्सनल लोन( Personal loan Processing Fees ) के लिए ऑफर मिलने पर बैंककर्मी से पूछना चाहिए कि यह किस तरह का ऑफर है, इस ऑफर के तहत पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस देनी होगी या नहीं? बैंककर्मी या फिर एजेंट से इन सवालों के सही जवाब मिलने पर ही लोन की अप्लीकेशन को आगे बढ़ाना चाहिए। क्योंकि कुछ बैंक अपनी लोन राशि में कुछ हिडेन चार्ज और प्रोसेसिंग फीस को शामिल कर लेते हैं, जिन्हें लोन देते वक्त बैंककर्मी या एजेंट बताने से बचते हैं।


पर्सनल लोन लेते वक्त एक और अहम बात होती है, बैंक से यह भी पूछना चाहिए कि अगर आप कर्ज नहीं चुका पाते हैं तो फिर किस हिसाब से पेनल्टी लगेगी। इसके अलावा अगर लगातार दो ईएमआई का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो फिर आगे क्या होगा? 


इसके अलावा पर्सनल लोन लेने से पहले कुछ बैंकों से जानकारी जुटा लें, जिसमें सिर्फ ब्याज दर या EMI अहम नहीं है, बल्कि प्रोसेसिंग फीस, डॉक्यूमेंटेशन चार्जेस और प्री-क्लोजर के चार्जेस के बारे में भी जानकारी लेना काफी जरूरी होता है।