News hindi tv

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक दे रहा है पूरे 40,000 का फायदा

एसबीआई (SBI) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए बढ़िया खबर है. अगर आपका भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में अकाउंट है तो एसबीआई ग्राहकों (SBI Customer) को अब सीधे 40,088 रुपये का फायदा मिल रहा है, लेकिन आप यह फायदा सिर्प 31 मार्च तक ही उठा सकते हैं , जानिए इसके बारे में  विस्तार से।
 | 
SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक दे रहा है पूरे 40,000 का फायदा

NEWS TV HINDI, DELHI : अगर 3 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी(FD with maturity of 3 years) की बात करें तो पहले इस पर 6.25 फीसदी की दर से फायदा मिल रहा था वहीं, अब 6.50 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा. वहीं, 5 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर पहले 6.25 फीसदी की जगह अब 6.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है. बता दें बैंक की नई दरें 15 फरवरी से लागू हो गई हैं. 


इसके अलावा 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट की बात करें तो इस पर बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. एसबीआई की पहले 1 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 6.75 फीसदी का फायदा मिल रहा है. अब इस पर 0.05 फीसदी का इजाफा हो गया है, जिसके बाद 6.80 फीसदी का फायदा मिल रहा है. वहीं, 2 साल वाली एफडी पर पहले 6.75 फीसदी ब्याज मिल रहा था और अब 7 फीसदी ब्याज का फायदा मिल रहा है. 


स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया(State Bank of India) की इस स्कीम का फायदा आप 31 मार्च तक उठा सकते है. अगर आपने अभी तक इस स्कीम पर निवेश नहीं किया है तो आप इसके खत्म होने से पहले इस स्कीम मे निवेश करके इसका लाभ उठा सकते हैं.


स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi) ने अपनी खास स्‍कीम पर ब्‍याज दरों में इजाफा किया है. अगर आप 5 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं तो आपको मैच्‍योरिटी पूरी होने बाद 5,40,088 रुपये मिलेंगे. बता दें इसमें आपको 40,088 रुपये ब्याज के रुप में मिलेंगे. यह आपकी फिक्सड इनकम है. आप किसी भी ब्रांच के जरिए यह फायदा ले सकते हैं. 


एसबीआई 400 दिनों की एफडी पर 7.1 फीसदी की दर का फायदा दे रहा है. इसके साथ ही 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हो गया है. आप 31 मार्च तक इसका फायदा ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपको कैसे 40,088 रुपये का फायदा मिलेगा.