News hindi tv

2000 के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, RBI ने एक बार फिर दी अहम जानकारी

RBI news : दरअसल, आरबीआई की ओर से हाल ही में 2 हजार के नोट (2,000 rupee notes) को लेकर  एक बार फिर नया अपडेट जारी किया गया है। जिसमें यह बताया गया हैं। कि नोटों को वापस लेने की सुविधा अगले सप्ताह एक दिन के लिए बंद रहेगी। इस दिन आप  2,000 रुपये के नोटों (2,000 rupee notes) को बदल या जमा नहीं कर पाएंगे। इससे जुड़ा पूरा अपडेट जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े।
 | 
2000 के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, RBI ने एक बार फिर दी अहम जानकारी

NEWS HINDI TV, DELHI: भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने पिछले साल 19 मई को चौंकाते हुए 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी। इस ऐलान के साथ इन्‍हें सर्कुलेशन से हटाने का फैसला किया गया था। हालांकि, उसने कहा था कि 2,000 रुपये के नोट (2,000 rupee notes) मान्‍य बने रहेंगे। इन करेंसी नोटों को बदलने या जमा करने की डेडलाइन महीनों पहले खत्‍म हो चुकी है।

यह और बात है कि लोग अभी भी केंद्रीय बैंक के इश्‍यू ऑफिस में ऐसा कर सकते हैं। आरबीआई (RBI) ने  इससे जुड़ी एक और घोषणा की है। उसने बताया है कि नोटों को वापस लेने की यह सुविधा अगले सप्ताह एक दिन के लिए बंद रहेगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले दिन यानी 1 अप्रैल को लोग 2,000 रुपये के नोटों (2,000 rupee notes) को बदल या जमा नहीं कर पाएंगे।


केंद्रीय बैंक ने कहा, 'खातों के वार्षिक समापन से जुड़े कामों के चलते भारतीय रिजर्व बैंक के 19 इश्‍यू ऑफ‍िस में सोमवार 1 अप्रैल, 2024 को ₹2000 के बैंक नोटों के एक्‍सचेंज की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। यह सुविधा मंगलवार, 2 अप्रैल, 2024 को फिर से शुरू होगी।'

आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में सुव‍िधा-

आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों 2,000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने या जमा करने की सुविधा अभी भी खुली है। इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम के ऑफिस शामिल हैं।

कब तक एक्‍सचेंज किए जा सकते हैं बैंक नोट?

2000 रुपये के बैंक नोट को जमा या बदलने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर, 2023 थी। हालांकि, बैंक खातों में क्रेडिट के लिए 2,000 रुपये के बैंक नोटों को आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जारी करने वाले विभागों (आरबीआई निर्गम कार्यालय) में जमा करने की अनुमति बनी रहेगी। कोई व्यक्ति अपने बैंक खातों में क्रेडिट के लिए आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालयों में से किसी को इंडिया पोस्ट के जरिये 2,000 रुपये के नोट (2,000 rupee notes) भेज भी सकता है।