News hindi tv

business ideas : सरकार दे रही इस बिजनेस के लिए 90 प्रतिशत पैसे, कमाई भी जबरदस्त

Business Idea : अगर आप भी कम रुपये लगाकर कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आपको बकरी पालन (Goat Farming Business) करनी चाहिए. आजकल बहुत से पढ़े लिखे युवा इस काम को प्रोफेशनल तरीके से करके बहुत अच्‍छा पैसा कमा रहे हैं. इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें आपको नुकसान की बहुत ही कम उम्मीद होती है. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 | 
business ideas : सरकार दे रही इस बिजनेस के लिए 90 प्रतिशत पैसे, कमाई भी जबरदस्त

NEWS TV HINDI, DELHI : बकरी पालन व्यवसाय योजना(Goat farming business plan) एक बहुत ही लाभदायक कारोबार है और भारत में लोग बकरी पालन के कारोबार से मोटी रकम कमा रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है.
इस बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते हैं. बता दें कि वर्तमान इसे एक कार्मशियल व्यवसाय माना जाता है, जो किसी देश की अर्थव्यवस्था और पोषण में बहुत योगदान देता है. बकरी फार्म (Goat Farm) ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है. बकरी पालन से दूध, खाद आदि कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं.

 

90 फीसदी तक सब्सिडी की सुविधा


इस कारोबार को शुरू करना बेहद आसान है. इसे आप सरकारी मदद से शुरू कर सकते हैं. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए हरियाणा सरकार पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है.
वहीं, अन्य राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती है. भारत सरकार पशु पालन पर 35% तक सब्सिडी देती है. यदि आपके पास बकरी पालन शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो भी आप बैंकों से लोन(loan from banks) ले सकते हैं. NABARD आपको बकरी पालन के लिए लोन देने के लिए उपलब्ध है.

 

कितना आएगा खर्च


इसे शुरू करने के लिए आपके पास स्थान, चारा, ताजा पानी, आवश्यक श्रम की संख्या, पशु चिकित्सा सहायता, बाजार क्षमता और निर्यात क्षमता का के बारे में जानकारी होनी चाहिए. बता दें कि बकरी के दूध से लेकर मांस तक में मोटी कमाई है.

बता दें कि बकरी के दूध का मार्केट में काफी डिमांड है. वहीं, इसका मांस सबसे अच्छे मांस में से एक है जिसकी घरेलू मांग बहुत अधिक है. यह कोई नया व्यवसाय नहीं है और यह प्रक्रिया प्राचीन काल से चली आ रही है. बकरी पालन परियोजना काफी मुनाफे वाला कारोबार है.