News hindi tv

FD interest rates : ये तीन बैंक दे रहे FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, महिलाओं की हुई मौज

FD interest rates : अगर आप भी अपनी सेविंगस की FD कराने की सोच रहे हैं लेकिन कौन सा बैंक FD पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट दे रहा है इस बात को लेकर कन्फयूज हैं तो हम आपको तीन ऐसे बैंको के बारे में बताने वाले हैं जो FD पर सबसे ज्यादा ब्याज देते हैं।
 | 
FD interest rates : ये तीन बैंक दे रहे FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, महिलाओं की हुई मौज  

NEWS TV HINDI, DELHI : खाताधारक सेविंग्स अकाउंट (Savings account) में पैसा रखने की बजाए उसका फिक्स डिपॉजिट (FD) कराना बेहतर समझते हैं। इसमें न केवल सेविंग्स अकाउंट (Savings account) से ज्यादा ब्याज मिलता है, बल्कि मैच्युरिटी के बाद एक बड़ी रकम भी हाथ लगती है, जिससे आप कई जरूरी काम निपटा सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दर का लाभ उठाते हैं। लेकिन क्या आप ऐसे तीन बैंकों के बारे में जानते हैं, जो महिलाओं को एफडी (Fixed Deposit) कराने पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट(Mamimum Intrest Rate On FD) रेट दे रहे हैं। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं।


इंडियन बैंक(Indian Bank)


इंडियन बैंक ने 'इंड सुपर 400 डेज' ('Ind Super 400 Days') नाम की एक फिक्स डिपॉजिट स्कीम(Fixed Deposit Scheme) लॉन्च की है। इस नई स्कीम को 6 मार्च 2023 को ही खोला गया है। इस एफडी स्कीम (FD Scheme) में महिलाओं को 0.05 अधिक ब्याज दर प्रदान करता है। बैंक महिलाओं को एफडी कराने पर 7.15 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन महिलाएं  को 7.65 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.90 प्रतिशत तक इंटरेस्ट रेट मिल रहा है।
 

पंजाब एंड सिंध बैंक(Punjab And Sind Bank)


वहीं, पंजाब और सिंध बैंक में भी महिलाओं के लिए एक खास फिक्स डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) पहले से उपलब्ध है। इसका नम है- पीएसबी गृह लक्ष्मी सावधि जमा योजना (PSB Griha Lakshmi Fixed Deposit Scheme)। इस स्कीम में महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन एफडी (How to do Online FD) खुलवा सकती हैं, जिसमें उन्हें 6.90 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट मिल रहा है। जबकि वरिष्ठ नागरिक महिलाओं को एफडी कराने पर बैंक 7.40 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट दे रहा है। यह इंटरेस्ट सेविंग्स बैंक अकाउंट (Interest Savings Bank Account) पर मिल रहे इंटरेस्ट रेट से कहीं ज्यादा है।


श्रीराम फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट(Shriram Finance Fixed Deposit)


इसके अलावा, श्रीराम फाइनेंस महिलाओं को एफडी कराने पर 0.10 प्रतिशत अधिक ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिक महिलाएं एफडी (Senior Citizen Women FD) पर 0.50 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकती हैं। जबकि रेगुलर डिपॉजिट (Regular deposit) पर उन्हें 0.10 प्रतिशत अधिक ब्याज दर मिल रही है।