News hindi tv

Fixed Deposit : देश के ये 2 बड़े बैंक FD पर देंगे सबसे ज्यादा ब्याज, जान लें नई ब्याज दरें

Fixed Deposit Interest Rate : आजकल ज्यादातर लोग एफडी में ही निवेश करते हैं। क्योंकि एफडी को लोग बेस्ट ऑप्शन मानते हैं। अगर आप भी निवेश करने के बारे में प्लान कर रहे हैं। तो आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं कि इन 2 बड़े बैंकों के बारे में जो FD पर तगड़ा ब्याज दे रहें हैं। जानिए इन बैंकों की ब्याज दरों के बारे में...
 | 
Fixed Deposit : देश के ये 2 बड़े बैंक FD पर देंगे सबसे ज्यादा ब्याज, जान लें नई ब्याज दरें

NEWS HINDI TV, DELHI: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और फेडरल बैंक (Federal Bank) ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स की ब्‍याज दरों में इजाफा (FD Rate Hike) कर दिया है. आईसीआईसीआई बैंक ने बल्‍क एफडी की ब्‍याज दर बढाई है. बैंक अब 2 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक एफडी कराने पर ज्‍यादा ब्‍याज देगा. नई दरें 8 फरवरी 2024 से लागू हो चुकी हैं. बैंक अब अधिकत 7.40 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है. वहीं, फेडरल बैंक के भी एफडी की ब्‍याज दरों में वृद्धि करने के बाद ग्राहकों को अधिकतम 8 फीसदी सालाना की दर से ब्‍याज मिल सकता है. फेडरल बैंक की नई ब्‍याज दरें 6 फरवरी से लागू हो चुकी हैं.

आईसीआईसीआई बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बल्क एफडी ऑफर कर रहा है. बैंक 1 साल से 389 दिन में मैच्‍योर होने वाली बल्‍क एफडी पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज दे रहा है. इस अवधि की एफडी पर बैंक आम ग्राहक और सीनिजन, दोनों को ही 7.40 ब्‍याज दे रहा है. फेडरल बैंक 500 दिनों की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.50 फीसदी ब्याज दे रहा है, वहीं सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.

ICICI बैंक FD रेट्स:

आईसीआईसीआई बैंक अब 7 दिन से 14 दिन और 15 से 29 दिन की एफडी पर आम ग्राहक और सीनियर सिटीजन को 4.75 फीसदी ब्‍याज दे रहा है. 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्‍याज दे रहा है. 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 5.75 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर 6 फीसदी, 91 दिन से 120 दिन की एफडी पर 6.50 फीसदी, 121 दिन से 150 दिन और 151 से 184 दिन के लिए 6.50 फीसदी, 185 दिन से 210 दिन व 211 दिन से 270 दिन के लिए 6.75 फीसदी ब्‍याज बैंक दे रहा है. 271 दिन से 289 दिन की एफडी पर बैंक 6.85 फीसदी ब्‍याज दे रहा है. 1 साल से 389 दिनकी एफडी पर 7.40 फीसदी ब्‍याज आम ग्राहक और सीनियर सिटिजन को आईसीआईसीआई बैंक दे रहा है.

फेडरल बैंक एफडी ब्‍याज दर:

फेडरल बैंक में आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी करा सकते हैं. बैंक ने 500 दिनों के लिए ब्याज दर को बढ़ाकर आम लोगों के लिए 7.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 8 फीसदी कर दिया है. दे रहा है. बैक सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अतिरिक्‍त ब्याज दे रहा है. फेडरल बैंक 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी और 30 से 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25 फीसदी ब्‍याज ग्राहकों को दे रहा है.

46 दिनों से 60 दिनों की एफडी पर 4.00 फीसदी तो 61 दिनों से 119 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75 फीसदी सालाना ब्‍याज ग्राहकों को मिलेगा. 120 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5 फीसदी, 181 दिनों से 270 दिनों की एफडी पर 5.75 फीसदी, 271 दिनों से एक साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6 फीसदी और 1 साल से 15 महीने से कम पीरियड में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.80 फीसदी ब्‍याज बैंक देगा.