News hindi tv

Gold Loan : इन बैंकों में मिल रहा सबसे सस्ता गोल्ड लोन, चेक करे लिस्ट

Gold Loan Interest Rate -सोना मुश्किल समय में आपको बहुत बड़ी आर्थिक मदद करता है. कई बार ऐसी स्थितियां आती हैं, जब आपको एक साथ ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति में घर में रखा सोना बहुत काम आता है. आप इससे गोल्ड लोन (Gold Loan) ले सकते हैं. सोने के बदले आपको आसानी से लोन मिल सकता है,  अगर आप गोल्ड लोन (Gold Loan) लेने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए सही मौका है। कई बैंक सस्ता गोल्ड लोन ऑफर कर रहे हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं- 

 | 
Gold Loan : इन बैंकों में मिल रहा सबसे सस्ता गोल्ड लोन, चेक करे लिस्ट 

NEWS HINDI TV, DELHI: कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण इस हफ्ते सोने की कीमत (gold price) 66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। यह अपना सोना बेचने और अपनी एसेट्स को रीलोकेट करना चाहते हैं, तो ये अच्छा समय हो सकता है। ये उन लोगों के लिए अच्छा समय है जो इमरजेंसी के लिए गोल्ड गिरवी रखना चाहते हैं। आंकड़ों के अनुसार सोने पर कम दरों पर लोन ये प्राइवेट सेक्टर बैंक (Private Sector Bank) ऑफर कर रहे हैं।

 

 

 

 

Home Loan EMI : 90 प्रतिशत लोग होम लोन लेते वक्त करते हैं ये गलती, कर्जा चुकाने में लग जाता है डबल समय

 

 

एचडीएफसी बैंक

प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) दो साल के लिए 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन (gold loan) पर 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर से इंटरेस्ट ले रहा है। ऐसे में आपकी मंथली ईएमआई किश्त () 22,568 रुपये होगी।


इंडियन बैंक

इंडियन बैंक (Indian Bank) के 2 साल के 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर 8.65 प्रतिशत की दर से गोल्ड लोन दे रहा है। तब मंथली किश्त 22,599 रुपये बनती है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

8.7 प्रतिशत के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) सबसे सस्ता गोल्ड लोन (gold loan) दे रहा है। इसमें दो साल के पीरियड पर 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर ईएमआई 22,610 रुपये होगी।


बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) दो साल के के पीरियड पर 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर 8.8 प्रतिशत ब्याज लग रहा है। इसमें 22,631 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।

केनरा बैंक

केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (Canara Bank and Punjab National Bank) दो साल गोल्ड लोन पर 9.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर EMI 22,725 रुपये बनेगी।


बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) दो साल के गोल्ड लोन पर 5 लाख लाख रुपये पर 9.4 प्रतिशत का ब्याज ले रहा है। बैंक इस पर 22,756 रुपये की मंथली ईएमआई लेगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) दो साल के गोल्ड लोन पर 5 लाख के लोन पर 9.6 प्रतिशत का ब्याज ले रहा है। इस पर 22,798 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

Paytm Payment Bank से जुड़ी सुविधाओं के लिए आज है आखिरी दिन, फटाफट आज ही कर लें ये काम

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) दो साल के पीरियड वाले 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर 10 प्रतिशत का ब्याज लेता है। कर्जदारों को 22,882 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक (Axis Bank) दो साल के पीरियड वाले 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर 17 प्रतिशत की ब्याज दर लगाता है। कर्जदारों की ईएमआई 24,376 रुपये बनेगी।