News hindi tv

Gold Price Today 14 May : हफ्ते के पहले दिन गिरे सोने के दाम, अब इतने में मिल रहा 10 ग्राम सोना

Today Gold Price 14 May : सोना खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अगर आप भी सोना खरीदने के लिए जा रहे हैं। तो यह सही समय हैं। दरअसल, हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि हफ्ते के पहले दिन सोने की कीमत (sone ki aaj ki kimat) में गिरावट आई हैं। तो आइए खबर में देखें 10 ग्राम सोने की ताजा कीमत...
 | 
Gold Price Today 14 May : हफ्ते के पहले दिन गिरे सोने के दाम, अब इतने में मिल रहा 10 ग्राम सोना

NEWS HINDI TV, DELHI : विशेषज्ञों के मुताबिक, भविष्य में सोने और चांदी की कीमतों (sone or chandi ki kimat) में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आज सोने का भाव (sone ka bhaav) करीब 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गई है. हाल ही में अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों (sone ki aaj ki kimat) में गिरावट आई थी. लेकिन इसके बाद इसमें तेजी आ गई.

चांदी की वैश्विक कीमत (global price of silver):

हालिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि चांदी की वैश्विक कीमत (chandi ki kimat) में भी गिरावट आई है। कॉमेक्स पर चांदी वायदा 0.78 फीसदी या 0.22 डॉलर की गिरावट के साथ 28.29 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती नजर आ रही है. वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 28.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आ रहा है।


सोने के वैश्विक भाव (global price of gold):

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज यानी सोमवार को सोने की वैश्विक कीमतों में (sone ki kimat) भी गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव (global futures price of gold) .58 फीसदी या 13.80 डॉलर की गिरावट के साथ 2,361.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय लुढ़कर 2,355.03 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है।


क्या है चांदी की कीमत (what is the price of silver):

एमसीएक्स एक्सचेंज (MCX exchange) पर आज यानी सोमवार को 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 492 रुपये गिरकर 84,418 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। वहीं 5 सितंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 85,931 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।


बीते दिनों बढ़े थे भाव:

​सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट (Fall in gold and silver prices) देखने को मिल रही थी। हालांकि अक्षय तृतीया से पहले सोने-चांदी में काफी उछाल आया था। गोल्ड महंगा हुआ था। हालांकि सोने-चांदी की कीमतों (sone - chandi ki kimat) में उछाल के बाद भी इनकी अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी। आज फिर से सोने-चांदी में गिरावट (decline in gold and silver) देखी जा रही है।


क्या हैं गोल्ड के भाव  (What are the prices of gold?):

एमसीएक्स एक्सचेंज (MCX exchange) पर आज यानी सोमवार को 5 जून 2024 डिलिवरी वाला सोना 390 रुपये की गिरावट के साथ 72,337 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने के भाव (price of 10 grams gold) पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह से सोने के भाव (Sone ka aaj ka bhaav) में गिरावट देखी जा रही है। आज सुबह सोना गिरावट के साथ खुला। आज 5 अगस्त 2024 डिलिवरी वाला सोना 72,474 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।