Gold Price Today : सोने के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, जानें आज के ताजा भाव
Gold Price Today : मिले ताजा भाव के अनुसार आपको बता दें कि आज सोने के भाव में बड़ा बदलाव हुआ है। आपको बता दें कि कई दिनों से सोना-चांदी के रेट में उतार-चढाव जारी है। अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो दुकान पर जाने से पहले जान लें 10 ग्राम सोने का ताजा भाव.

NEWS HINDI TV, DELHI: भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां शादी हो या कोई खास अवसर या खास त्योहार लोग सोना-चांदी( Gold Silver Price Today ) खरीदना जरूर पसंद करते हैं। पुराने समय से ही सोने-चांदी को खरीदना पसंद किया जाता है।
हालांकि, बदलते समय के साथ इसकी कीमतों में बढ़ोतरी होती आ रही है। इसके अलावा एक्सपोर्ट ड्यूटी( export duty on Gold ) टैक्स, मेकिंग चार्ज आदि से भी सोने-चांदी के भाव( Gold price today ) कम और ज्यादा होते रहते हैं।
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी कीमतों( Today gold price in delhi ) में उतार-चढ़ाव देखने को मिले। ऐसे में आइए जानते हैं कि सोना-चांदी कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ है?
महानगरों में सोने के नए रेट-
शहर 22K Gold Price 24K Gold Price
दिल्ली 58,450 63,750
मुंबई 58,300 63,600
चेन्नई 58,900 64,250
कोलकाता 58,300 63,600
2K और 24K सोने की नई कीमत?
शहर 22K Gold Price 24K Gold Price
बेंगलुरु 58,300 63,600
हैदराबाद 58,300 63,600
केरल 58,300 63,600
पुणे 58,300 63,600
वडोदरा 58,350 63,650
अहमदाबाद 58,350 63,650
जयपुर 58,450 63,750
पटना 58,350 63,650
लखनऊ 58,350 63,650
खरीद सकते हैं वाइट, येलो और रोज पिंक गोल्ड?
सिर्फ पीले रंग में नहीं सोने तीन तरह के होते हैं। आप येलो गोल्ड, वाइट गोल्ड या रोज पिंक गोल्ड खरीद सकते हैं। अगर आप ठोस और मजबूत धातु खरीदना चाहते हैं तो रोज गोल्ड या वाइट गोल्ड खरीद सकते हैं। पीला रंग पूरी तरह से शुद्ध सोना होता है, जो ठोस नहीं होता और उसे ठोस बनाने के लिए अन्य धातुओं को यूज किया जाता है। 24 कैरेट वाला पीला गोल्ड( Gold price ) पूरी तरह से शुद्ध होता है। आप 18 कैरेट या 22 कैरेट वाला सोना खरीद सकते हैं।