News hindi tv

Gold Price Today : सोने और चांदी के भाव में हुई बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर में गोल्ड के ताजा रेट

Gold Price Today : सोने के ग्राहकों के लिए हाल ही में सोने के भाव को लेकर बड़ी अपडेट आई हैं। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक सोने और चांदी की कीमतों (gold and silver prices) में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा हैं। अगर आप भी सोने के गहनें या चांदी की खरीदारी के लिए जा रहे हैं। तो चेक कर लें अपने शहर के रेट....
 | 
Gold Price Today : सोने और चांदी के भाव में हुई बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर में गोल्ड के ताजा रेट

NEWS HINDI TV, DELHI: Gold Price Today : सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। घरेलू वायदा भाव हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.16 फीसदी या 103 रुपये की बढ़त के साथ 65,711 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 66,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की वैश्विक कीमतों में भी आज तेजी देखी जा रही है।

चांदी की कीमतों में तेजी-

 

 

चांदी की घरेलू वायदा कीमतों (Silver Price Today) में भी मंगलवार सुबह बढ़त देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.11 फीसदी या 80 रुपये की बढ़त के साथ 75,576 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी की हाजिर कीमत 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

सोने का वैश्विक भाव-

वैश्विक स्तर पर सोने की वायदा कीमतों में मंगलवार सुबह बढ़त देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.02 फीसदी या 0.40 डॉलर की बढ़त के साथ 2164.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.06 फीसदी या 1.22 डॉलर की बढ़त के साथ 2161.58 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी का वैश्विक भाव-

सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी मंगलवार सुबह बढ़त देखी गई है। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 0.30 फीसदी या 0.08 डॉलर की बढ़त के साथ 25.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 0.41 फीसदी या 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 25.14 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।