News hindi tv

Gold Price Today: सोने के भाव पहुंचे सातवें आसमान, खरीददारों के बढ़ी मुश्किल

Gold Price - सोना खरीदारों के लिए जरूरी खबर। दरअसल सोने के दाम दिल्ली में सातवें आसमान पर पहुंच गए है। ऐसे में खरीदारी करने को प्लान बनाने से पहले चेक कर लें ताजा रेट...
 | 
Gold Price Today: सोने के भाव पहुंचे सातवें आसमान, खरीददारों के बढ़ी मुश्किल

NEWS HINDI TV, DELHI:  देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमत में तेजी देखने को मिली है. इस इजाफे की वजह से गोल्ड की कीमत 63600 रुपये पर पहुंच गई है वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में भी 540 रुपये का इजाफा देखने को मिला है.

 


अगर बात विदेशी बाजारों की करें तो न्यूयॉर्क में गोल्ड स्पॉट के दाम में 6 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट देखने को मिल रही है और फ्यूचर प्राइस फ्लैट दिखाई दे रहे हैं. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड और सिल्वर दोनों के दाम में इजाफा देखने को मिल सकता है.

 

 

दिल्ली में महंगा हुआ गोल्ड और सिल्वर-


देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड और सिल्वर के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सोने का दाम 250 रुपये की तेजी के साथ 63,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि एक दिन पहले गोल्ड के दाम 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुए थे. चांदी की कीमत भी 540 रुपये की तेजी के साथ 73,140 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड के भाव में इजाफा देखने को मिल सकता है.

 


एमसीएक्स में गोल्ड और सिल्वर का भाव-


भारत के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. रात 8 बजकर 35 मिनट पर गोल्ड के दाम में 175 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है और दाम 60,022 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमत 59,967 रुपये पर आ गई थी.
वैसे गोल्ड 60,196 रुपये पर ओपन हुआ था. वहीं दूसरी ओर सिल्वर प्राइस 893 रुपये की गिरावट के साथ 71,271 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 71,111 रुपये पर पहुंचा था. चांदी 71,924 रुपये पर ओपन हुई थी.

विदेशी बाजारों में गोल्ड और सिल्वर के दाम-


वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में गोल्ड और सिल्वर की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है. कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड फ्यूचर फ्लैट 1,991.20 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट की कीमत 6 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,968.99 डॉलर प्रति ओंस पर आ गई है. चांदी की कीमत में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. सिल्वर फ्यूचर 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 23.32 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट है. वहीं सिल्वर स्पॉट के दाम 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 23.16 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.