News hindi tv

Gold Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के कारण फिर बढ़े सोने के दाम, जानिए आज का गोल्ड रेट

Gold Price Today: मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि एक बार फिर से सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई है। सोने के रेट में तेजी का कारण इंटरनेशनल मार्केट में आई बढ़ोतरी मानी जा रही है। सोने के साथ-साथ चांदी के दाम में भी बड़ा उछाल देखा गया है। चलिए नीचे खबर में जान लेते है आज के सोने के दाम.

 | 
Gold Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के कारण फिर बढ़े सोने के दाम, जानिए आज का गोल्ड रेट

NEWS HINDI TV, DELHI: हफ्ते के आखिरी दिन सर्राफा बाजार( bullion market ) में सोना और चांदी की कीमत में 900 रुपए तक की बड़ी मजबूती दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपए मजबूत होकर 62450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी में 900 रुपए की मजबूती दर्ज की गई और यह 75500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। यह जानकारी HDFC सिक्योरिटीज की  तरफ से शेयर की गई है।

कॉमेक्स गोल्ड 2003 डॉलर प्रति आउंस पर-


ब्रोकरेज के सीनियर रिसर्च ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों से सकारात्मक रुख से दिल्ली के बाजारों में सोने( Gold price in delhi ) की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 180 रुपए बढ़कर 62,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार पर रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना 2,003 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 10 डॉलर ज्यादा है। वहीं, चांदी( gold-silver price )  बढ़त के साथ 22.97 डॉलर प्रति औंस पर रही, जबकि इसका पिछला बंद भाव 22.50 डॉलर प्रति औंस था।


24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव-


IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन( Indian Bullion Jewelers Association ) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 6174 रुपए प्रति ग्राम रहा। 22 कैरेट का भाव 6026 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5495 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5001 रुपए, 14 कैरेट का भाव 3982 रुपए है। इस रेट में 3% का GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है।


MCX पर सोना-चांदी का भाव-


MCX पर शाम को 6.30 बजे अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाला गोल्ड( Gold rate ) 105 रुपए की तेजी के सथ 61725 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। मार्च डिलिवरी वाली चांदी 180 रुपए मजबूत होकर 71300 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।