Gold Silver Price Today : हफ्ते के दूसरे दिन फिर से उछली सोने की कीमतें, चांदी में भी तगड़ी तेजी, चेक करें 22 और 24 कैरेट के गोल्ड रेट

NEWS HINDI TV, DELHI: सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price Today) में तेजी देखने को मिली रही है। मंगलवार सुबह घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में भाव ऊंचे बने हुए थे। घरेलू वायदा बाजार में भी सोना (Gold Rate Today) हरे निशान पर ट्रेड करता दिखाई दिया। मंगलवार सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.59 फीसदी या 356 रुपये की बढ़त के साथ 61,013 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। इसके अलावा 5 फरवरी 2024 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.58 फीसदी या 353 रुपये की बढ़त के साथ 61,401 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
चांदी की कीमतों में भी उछाल-
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी 0.80 फीसदी या 583 रुपये की बढ़त के साथ 73,227 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। इसके अलावा, 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 0.71 फीसदी या 528 रुपये बढ़कर 74,791 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
सोने की वैश्विक कीमतें-
मंगलवार सुबह सोने की वैश्विक कीमतों में तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.67 फीसदी या 13.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1993.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.69 फीसदी या 13.58 डॉलर की बढ़त के साथ 1991.65 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव-
सोने के साथ ही चांदी के वैश्विक भाव में भी मंगलवार सुबह तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.84 फीसदी या 0.20 डॉलर की बढ़त के साथ 24.16 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.42 फीसदी या 0.33 डॉलर की बढ़त के साथ 23.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।