News hindi tv

Gold-Silver Price : सोना हुआ महंगा, चांदी में भी आया उछाल, जानिए आज का ताजा रेट

Latest price of gold and silver - भारत में सोने और चांदी की कीमत डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत सहित अन्य कई कारणों पर निर्भर करती है। ऐसे में इनमें उतार चढ़ाव लगातार देखे जाते हैं। हाल ही में रांची के सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने चांदी (Gold-Silver Price) के भाव में तेजी देखने को मिली है। आइए नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा भाव - 
 | 
Gold-Silver Price : सोना हुआ महंगा, चांदी में भी आया उछाल, जानिए आज का ताजा रेट

NEWS HINDI TV, DELHI:  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने व चांदी (silver rate) के भाव में उछाल देखा गया है. खरीदी से पहले एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 62,350 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने (gold rate) का भाव 65,470 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 79,200 रुपए के भाव से बेची जाएगी।


 

Business Idea : अगर इस पत्ते का कर लिया बिजनेस तो हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई

आज इतने बढ़े चांदी के दाम- 


सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) ने बताया कि सोने व चांदी (sone va chandi bhav) के भाव में उछाल देखा गया है. प्रति किलो चांदी के भाव में आज 200 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है. आज चांदी प्रति किलो 79,200 रुपए के भाव से बेची जाएगी, जबकि कल (शनिवार) शाम तक चांदी 79,000 रुपए की दर से बेची गई थी.

इतना महंगा हुआ सोना - 

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में 500 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 61,850 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 62,350 रुपए तय की गई है, यानी दाम मे 500 रुपए की उछाल देखी गई है. वहीं, शनिवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 64,940 रुपए के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 65,470 रुपए तय की गई है, यानी भाव में 530 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है.


लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम


यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,900 रुपये है. राजधानी में  24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम  66,420 है. 

गाजियाबाद में सोने के भाव


22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम-60,900
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम-66,420

नोएडा में सोने के भाव


60,900 (22 कैरट)
66,420 (24 कैरट)

Post Office की इस स्कीम से कर सकते हैं मोटी कमाई, जानिए इस स्कीम में निवेश करने का सही तरीका

आगरा में सोने के भाव


60,900  (22 कैरट)
66,420 (24 कैरट)

अयोध्या में सोने के भाव


60,900  (22 कैरट)
66,420 (24 कैरट)

लखनऊ में 1 किलो चांदी का भाव 


बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में आज बदलाव नहीं हुआ है. आज एक किलो चांदी का रेट 75,700 है. वहीं, ये दाम कल 75,700 रुपये प्रति किलो था. यानी चांदी के दाम बढ़े हैं.

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?


24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

Hero MotoCorp ने बिक्री के मामले में रॉयल एनफील्ड को छोड़ा पीछे, जानिए इस बाइक की कीमत और खासियत

सोना खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें- 

सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें.