News hindi tv

Gold खरीदने का Golden Chance, धनतेरस से पहले इतने में मिल रहा 10 ग्राम सोना

Sone ka bhav : दिवाली और धनतेरस से पहले सोना खरीदना चाहते है तो देर मत कीजिये क्योंकि आज सोने के रेट के काफी कमी आयी हुई है।  MCX ने आज ताज़ा रेट जारी किये जिसमे 24 कैरट और 22 कैरट के लेटेस्ट रेट जारी किए 

 | 
Gold खरीदने का Golden Chance, धनतेरस से पहले इतने में मिल रहा 10 ग्राम सोना

NEWS HINDI TV, DELHI : धनत्रयोदशी के महापर्व से पहले सर्राफा बाजार में सोने चांदी के कीमतों में कमी आई है.यूपी के वाराणसी में गुरुवार (9 नवम्बर) को सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी भारी कमी आई है.

गुरुवार को चांदी 1000 रुपये प्रति किलो टूटकर 76500 रुपये हो गई. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.


वाराणसी के सर्राफा बाजार में 9 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 150 रुपये लुढ़कर 56250 रुपये हो गई.इसके पहले 8 नवम्बर को इसका भाव 54400 रुपये था.

वहीं 7 नवम्बर को इसकी कीमत 56500 रुपये थी.इसके पहले 6 नवम्बर को इसका भाव 56650 रुपये था.वहीं 4 और 5 नवम्बर को इसकी कीमत 56750 रुपये थी. इसके पहले 3 नवम्बर को इसका भाव 56650 रुपये था.वहीं 2 नवम्बर को इसकी कीमत 56550 थी.

ये है 24 कैरेट सोने का भाव :

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 165 रुपये टूटकर 59825 रुपये हो गई.इसके पहले 8 नवम्बर को इसका भाव 59990 रुपये था.

वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया की धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में लगातार कमी का दौर देखा जा रहा है.उम्मीद है आगे इसके भाव में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.

चांदी 1000 रुपये सस्ता :


सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत में 1000 रुपये प्रति किलो की बड़ी कमी आई है जिसके बाद इसकी कीमत 76500 रुपये हो गई.इसके पहले 8 नवम्बर को इसकी कीमत 77500 रुपये थी.

वहीं 7 नवम्बर को इसका भाव 78200 रुपये था.इसके पहले 6 नवम्बर को इसकी कीमत 78000 रुपये थी. वहीं 4 और 5 नवम्बर को इसका भाव 77000 रुपये था.इसके पहले 3 नवम्बर को इसकी कीमत 77700 रुपये थी.वहीं 2 नवम्बर को इसका भाव 77000 रुपये था.