News hindi tv

House Construction : कम पैसे में बनाना है घर तो ये है तरीका, होगी लाखों की बचत

How To Save Money While Building A House - घर खरीदने या बनवाने के लिए लाखों रुपये खर्च होते हैं। घर बनवाते समय कुछ उपायों पर विचार करने से बड़ी बचत की जा सकती है। उदाहरण के लिए, पिलर और बिम के बिना घर बनाने से सरिया, बालू और सीमेंट की लागत कम होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनका प्रयोग घर बनाते वक्त करेंगे तो आपको लाखों रुपये की बचत हो जाएगी। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से - 

 | 
House Construction : कम पैसे में बनाना है घर तो ये है तरीका, होगी लाखों की बचत

NEWS HINDI TV, DELHI : House Construction Tips - घर का सपना हम सभी लोग देखते हैं। ऐसे में घर बनाने के लिए हम में से अधिकतर लोग काफी पहले से बचत करने की शुरुआत कर देते हैं। लंबे समय तक पैसों की बचत करने के बाद लोग अपने घरों का निर्माण कार्य शुरू करते हैं। हालांकि, घर का निर्माण करते वक्त एक समय ऐसा आता है, जब सारा पैसा खत्म हो जाता है।

Ford अगले साल करेगी इंडियन मार्किट में वापसी, New Endeavour होगी लॉन्च

ऐसे में घर के निर्माण कार्य को बीच में ही रोकना पड़ता है। इसी सिलसिले में आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आपके मकान निर्माण में ज्यादा पैसे खर्च नहीं होंगे। घर बनाते समय पैसे बचाने के ये रामबाण उपाय हैं। इन उपायों को अपनाकर आप अपने घर को बनाते समय लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं। 

घर बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि मिस्त्री के भरोसे अपने घर का निर्माण कार्य शुरू न करें। घर बनवाने से पहले आपको उसका नक्शा तैयार करना चाहिए। नक्शा तैयार करने के बाद घर के निर्माण कार्य में कम लागत आती है।


 

Ford अगले साल करेगी इंडियन मार्किट में वापसी, New Endeavour होगी लॉन्च

आपको घर बनवाते समय स्किल्ड मिस्त्री और ठेकेदार को हायर करना चाहिए। स्किल्ड मिस्त्री से घर बनवाते समय कंस्ट्रक्शन कॉस्ट काफी कम हो जाती है। इसके अलावा रॉ मैटेरियल की भी काफी ज्यादा बचत होती है। 

अक्सर देखने को मिलता है घर बनाते समय ईंट, बालू, गिट्टी, सीमेंट आदि सामग्रियों की काफी ज्यादा बर्बादी होती है। वहीं ठेके पर काम देने पर इसकी और भी ज्यादा बर्बादी होती है। अगर आप इन बातों पर ध्यान देते हैं। ऐसे में आप अपनी अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। 
घर बनवाते समय आपको प्लॉट का चयन समझदारी से करना चाहिए। अगर आपके प्लॉट की मिट्टी समतल नहीं है या वह कई जगहों से आड़ी तिरछी है। इस स्थिति में आपके ज्यादा पैसे खर्च हो सकते हैं।