News hindi tv

NCR के इस शहर में फटाफट बिक रहे घर, नोएडा ग्रेटर नोएडा से हुआ मोहभंग

Property rates in NCR : अगर आप भी हाल ही में एनसीआर में खुद का घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हाल ही में मिली एक रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि एनसीआर (NCR) के इस शहर में सबसे ज्यादा घर बिक रहे हैं। और देश भर में प्रॉपर्टी की कीमत तेजी से बढ़ रहे हैं। जानिए विस्तार से-
 | 
NCR के इस शहर में फटाफट बिक रहे घर, नोएडा ग्रेटर नोएडा से हुआ मोहभंग

NEWS HINDI TV, DELHI: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के शहरों में आवासीय संपत्तियों की बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं। रियल एस्टेट (real estate) परामर्श फर्म एनारॉक की रविवार को एनसीआर (NCR) पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम में इस साल बेहतर मांग से आवास बिक्री में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

खासकर से लक्जरी घरों की मांग बढ़ने से फ्लैट्स की बिक्री बढ़ी है। हालांकि, नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Noida and Greater Noida) में घरों की बिक्री में सात-आठ प्रतिशत की गिरावट आई है।

गुरुग्राम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा का हाल:

एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 13 फीसदी वृद्धि के साथ 36,970 इकाई तक पहुंच गई, जो 2022 में 32,615 इकाई थी। हालांकि, नोएडा में आवास बिक्री आठ प्रतिशत गिरकर 5,840 इकाई रह गई, जो पिछले साल 6,360 इकाई थी। ग्रेटर नोएडा में आवास बिक्री सात प्रतिशत गिरकर 10,180 इकाई रह गई, जो पिछले साल 10,985 इकाई थी। 

गाजियाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद और भिवाड़ी में घटी बिक्री:

गाजियाबाद में भी बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 6,340 इकाई रह गई, जो इससे पिछले साल 6,890 इकाई थी। दिल्ली, फरीदाबाद और भिवाड़ी (Delhi, Faridabad and Bhiwadi) में कुल आवास बिक्री घटकर 6,295 इकाई रह गई, जो 2022 में 6,860 इकाई थी। कुल मिलाकर पूरे साल दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आवास बिक्री तीन फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 65,625 इकाई पर दर्ज की गई, जो 2022 में 63,710 इकाई थी।

क्यों आई बिक्री में गिरावट?

एनारॉक समूह के क्षेत्रीय निदेशक और शोध प्रमुख प्रशांत ठाकुर ने कहा- नई आवासीय परियोजनाएं कम आने के कारण गुरुग्राम के अलावा एनसीआर (NCR) के अन्य हिस्सों में बिक्री में गिरावट आई है। रियल्टी फर्म- सिग्नेचर ग्लोबल, टीएआरसी लिमिटेड और एलान ग्रुप ने गुरुग्राम में बिक्री में वृद्धि का श्रेय मजबूत उपभोक्ता धारणा और विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को दिया।