Income Tax: इनकम टैक्स के इस मैसेज से टैक्सपेयर्स में फैला डर

NEWS TV HINDI, DELHI: 15 मार्च 2023 वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एडवांस टैक्स (Advance Tax) की चौथी किस्त जमा करने की आखिरी तारीख है. इनकम टैक्स विभाग ( Income Tax Department) टैक्सपेयर्स ( Taxpayers) को एडवांस टैक्स जमा करने के लिए लगातार मैसेज भेज रहा है.
लेकिन कुछ टैक्सपेयर्स के पास(tax department) ने ऐसे मैसेज भेजे हैं जिसकी शब्दावली को लेकर घोर आपत्ति जाहिर की जा रही है. टैक्स जानकारों का मानना है कि टैक्स विभाग के इस मैसेज से टैक्सपेयर्स में भय का माहौल पैदा हो रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर टैक्स विभाग का ये मैसेज वायरल भी हो रहा है.
इनकम टैक्स विभाग के मैसेज पर बवाल!
इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स को एडवांस टैक्स जमा करने के लिए मैसेज भेजे हैं. टैक्सपेयर्स को सावधान करते हुए इनकम टैक्स विभाग लिखता है, "इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को वित्त वर्ष 2022-23 ( एसेसमेंट ईयर 2023-24) के दौरान कुछ महत्वपूर्ण फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन (financial transaction)की जानकारी मिली है.
इन ट्रांजैक्शन को कम्पलॉयंस पोर्टल के ई-कैंपेन टैब पर जाकर आप देख सकते हैं और ध्यान से समूचित एडवांस टैक्स जमा करायें." टैक्स विभाग के मुताबिक आप https://eportal.incometax.gov.in/ में लॉगिन कर सर्विसेस टैब में एनुअल इंफॉरमेशन स्टेटमेंट (AIS) पर क्लिक कर कम्पलॉयंस पोर्टल को एक्सेस कर सकते हैं. कम्पलॉयंस पोर्टल ( Compliance Portal) में ई-कैंपेन टैब पर क्लिक करना होगा. उसके बाद कैंपेन टाईप में सिग्नीफिकेंट ट्रांजैक्शन (Significant Transaction) पर जाना होगा.
टैक्स विभाग को विनम्र होने की नसीहत!
आईसीएआई ( ICAI) के पूर्व प्रेसीडेंट वेद जैन के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग टैक्सपेयर्स को 15 मार्च 2023 तक एडवांस टैक्स के भुगतान करने के लिए जागरूक कर रहा है. टैक्सपेयर्स को संदेश देना अच्छी बात है. लेकिन मैसेज का जो टेक्स्ट है उससे टैक्सपेयर्स में डर और बेचैनी है.
इनकम टैक्स विभाग के मैसेज से टैक्सपेयर्स को ऐसा लग रहा है कि जैसे उसने कुछ गलत काम किया है. वेद जैन ने कहते हैं, फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन का अर्थ ये नहीं है कि टैक्सपेयर्स के लिए एडवांस टैक्स देना जरूरी है. उन्होंने टैक्स विभाग को विनम्र और शालीन होने की नसीहत दी है जिससे टैक्सपेयर्स और टैक्स विभाग के बीच भरोसे की खाई को भरने में मदद मिल सके.