News hindi tv

PPF में हर महीने करें बस इतना निवेश, रिटायरमेंट से पहले हो जाएंगे मालामाल

Public Provident Fund : यह तो आप जानते हैं कि भविष्य में पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आजकल ज्यादातर लोग निवेश करते हैं। अगर आप भी निवेश करने के बारे में प्लान कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि प्राइवेट लिमिटेड फंड (PPF) में इस तरीके से निवेश करने पर आप रिटायरमेंट से पहले मालामाल हो जाएंगे। जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी...
 | 
PPF में हर महीने करें बस इतना निवेश, रिटायरमेंट से पहले हो जाएंगे मालामाल

NEWS HINDI TV, DELHI: अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो अब आपका समय या गया है. करोड़पति बनने के लिए आज से ही निवेश की शुरुआत करें. निवेश हर महीने करना है. ज्यादा नहीं छोटे अमाउंट से ही करना है. लेकिन, नियमित रहना होगा. Public Provident Fund में निवेश करने का फायदा ये है कि स्कीम के साथ आप रिटायरमेंट उम्र से पहले ही करोड़पति बन सकते हैं. अगर आप यहां बताए गए तरीके से निवेश करते रहे तो आप 55 की उम्र में ही करोड़पति बन जाएंगे. बस इसके लिए एक ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा.

लॉन्ग टर्म यानि लंबे समय तक पैसा लगाते रहें:

लंबी रेस का घोड़ा उसे ही कहा जाता है जो लंबे समय तक टिका रहता है, चाहे मैदान खेल का हो या फिर निवेश का. आपको PPF में निवेश का वो ही लंबी रेस का घोड़ा बनना है. क्योंकि, लंबे समय तक निवेश से आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा और वो आपको करोड़पति बनने में मदद करेगा. PPF में सालाना 1.50 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं. मतलब हर महीने 12,500 रुपए. अब समझना ये है कि करोड़पति बनने के लिए कितना निवेश करना होगा और कब तक...

PPF: 7.1 फीसदी ब्याज का फायदा:

पहले जान लीजिए कि PPF केंद्र सरकार की योजना है. मतलब पूरी तरह सेफ इन्वेस्टमेंट. वित्त मंत्रालय इसकी ब्याज तय करता है. हर तिमाही पर ब्याज की गणना होती है. फिलहाल 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसमें निवेश 15 साल के लिए होता है. अगर कैलकुलेशन देखें तो महीने में 12500 रुपए के निवेश की कुल वैल्यू 15 सालों के बाद 40,68,209 रुपए होगी. इसमें निवेश की रकम 22.5 लाख रुपए होगी और ब्याज 18,18,209 रुपए मिलेगा.

अब करोड़पति बनने के लिए ट्रिक समझिए:-

1. मान लीजिए PPF में निवेश की शुरुआत 30 की उम्र से कर रहे हैं.
2. हर महीने 12500 रुपए आपको डालने होंगे. 15 साल बाद PPF में कुल डिपॉजिट होगा 40,68,209 रुपए.
3. पैसे निकालना नहीं है, यहां काम आएगी एक्सटेंशन की स्ट्रैटेजी. PPF को 5-5 साल की अवधि में दो बार आगे बढ़ाएं.
4. 15 साल के बाद 5 साल के लिए बढ़ाने पर फायदा ये होगा कि आपकी कुल रकम 20 साल बाद बढ़कर 66,58,288 रुपए हो जाएगी.
5. 20 साल की मैच्योरिटी के बाद फिर 5 साल के लिए निवेश बढ़ा दें. 25 साल बाद रकम होगी 1,03,08,015 रुपए. मतलब करोड़पति बन जाएंगे.

55 की उम्र में बन गए करोड़पति:

तो ऊपर की कैलकुलेशन से खुद देख सकते हैं कि 25 साल में आप करोड़पति बन गए. 30 की उम्र में PPF में 12500 रुपए हर महीने निवेश किया और 25 साल तक बने रहे. 55 की उम्र में आपके पास 1 करोड़ से ज्यादा कॉरपस होगा. PPF खाते की मैच्योरिटी 15 साल होती है.

केस नंबर-2

अगर आप 12500 रुपए एक साथ महीने में निवेश नहीं कर सकते तो थोड़ा कम कर दीजिए. लेकिन 55 साल की उम्र में ही करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको थोड़ा पहले शुरू करना होगा.

1. 25 की उम्र में 10,000 रुपए हर महीने PPF में डालना शुरू करें.
2. 7.1 फीसदी के हिसाब से 15 साल बाद आपके पास कुल 32,54,567 रुपए होंगे.
3. अब इसे 5-5-5 साल का एक्सटेंशन दीजिए. 20 साल बाद कुल वैल्यू 53,26,631 रुपए होगी.
4. इसे फिर से 5 साल के लिए आगे बढ़ा दीजिए, 25 साल बाद कुल वैल्यू 82,46,412 रुपए होगी.
5. 5 साल के लिए फिर से आगे बढ़ा दीजिए, 30 साल बाद कुल वैल्यू 1,23,60,728 रुपए होगी.
6. चेक कर लीजिए 55 की उम्र में इस बार भी करोड़पति बन गए होंगे. 

केस नंबर 3

अब 10,000 रुपए भी ज्यादा हो रहा है तो सिर्फ 7500 रुपए महीना निवेश करें. यहां भी 55 की उम्र तक करोड़पति बन जाएंगे, लेकिन आपको 20 की उम्र में निवेश शुरू करना होगा.

1. 7500 रुपए PPF में 15 साल तक 7.1 फीसदी ब्याज पर कुल वैल्यू 24,40,926 रुपए होगी.
2. 5 साल आगे बढ़ाने पर, यानी 20 साल बाद ये रकम  39,94,973 रुपए होगी.
3. 5 साल और आगे बढ़ाने पर यानी 25 साल बाद ये रकम 61,84,809 रुपए होगी.
4. 5 साल फिर आगे बढ़ाने पर, 30 साल बाद ये रकम बढ़कर 92,70,546 रुपए पहुंच जाएगी.
5. 5 साल और निवेश जारी रखने पर, 35 साल बाद रकम 1,36,18,714 रुपए होगी.
6. अब कैलकुलेशन करेंगे तो देखें कि यहां भी 55 की उम्र में आपके पास 1 करोड़ से ज्यादा होंगे. लेकिन, जल्दी शुरू करने से फायदा ये हुआ कि यहां कॉरपस काफी बड़ा होगा. 

लेकिन ये हुआ कैसे?

याद रखें करोड़पति बनने की यही ट्रिक है. लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी. Public Provident Fund में आपको ब्याज पर ब्याज यानी कंपाउंडिंग इंट्रस्ट का फायदा मिलता है. मतलब जितना लंबे टिके उतना ज्यादा फायदा हुआ और रकम भी छोटी होती गई. बस करोड़पति बनने की यही ट्रिक है. तो शुरू कीजिए निवेश और बनाइये बैंक बैलेंस.