News hindi tv

Life Certificate Updates : अब लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना हुआ बेहद आसान, बैंक ने दी पेंशन होल्डर्स को ये खास सुविधा

How to Submit Digital Life Certificate : हर पेंशनभोगी को आए साल नवंबर के महीने में जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। इसी के जरिए बैंक को आपके जीवित होने का प्रमाण मिलता है। अगर आप एक पेंशन कर्ता हैं या आपके घर में कोई पेंशन का लाभ उठा रहा है, तो अब आप घर बैठे भी आसानी से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। आइए खबर में जानते है जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के आसान तरीके के बारे में विस्तार से।

 | 
Life Certificate Updates : अब लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना हुआ बेहद आसान, बैंक ने दी पेंशन होल्डर्स को ये खास सुविधा

NEWS HINDI TV, DELHI : प्रत्येक पेंशनभोगी को आए साल नवंबर के महीने में जीवन प्रमाण पत्र (life certificate) जमा करना होता है। साल में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना हर पेंशन होल्डर्स के लिए जरूरी होता है। आमतौर पर सरकार की ओर से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का अंतिम महीना नवंबर तक का होता है। हालांकि, इस बार लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की लास्ट डेट (Last date for submitting life certificate) बढ़ती रही है।

जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 जनवरी 2024 कर दिया गया है। ऐसे में पेंशनभोगियों के पास अधिक दिनों का और समय है। अगर आप एक पेंशन कर्ता हैं या आपके घर में कोई पेंशन का लाभ उठा रहा है, तो आप घर बैठे भी आसानी से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे?


अब लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना हुआ आसान


सरकार की ओर से  पेंशनभोगियों को घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाने की सुविधा (Facility to submit life certificate sitting at home) दी जा रही है। ऐसे में पेंशन होल्डर्स (pension holders) आसानी से जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं। एक या दो नहीं बल्कि 7 तरीके हैं जिन्हें अपनाकर पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।


घर बैठे जमा कर सकते है लाइफ सर्टिफिकेट


इन कई तरीकों में से एक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) की सुविधा शामिल है। आप इस सर्विस के जरिए आसानी से घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी बैंक में जाने की जरूरत है।


कैसे उठा सकते है डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस का फायदा?


पेंशनभोगियों (pensioners) के पास घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा बैंक के डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस के जरिए मिलेगी। इस सर्विस के माध्यम से पेंशनभोगियों के बायोमेट्रिक से जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकेगा। आप चाहें तो वीडियो के जरिए भी ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा को देख सकते हैं।

हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना है बेहद जरूरी


सरकार हर साल पेंशनभोगियों से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाती है। इसे सिर्फ 1 साल के लिए ही वैध (life certificate valid for one year) माना जाता है। इसके जरिए सरकार को जानकारी मिलती है कि आप जीवित हैं। इसलिए सभी पेंशनभोगियों के लिए जरूरी होता है कि वो वैधता खत्म होने से पहले अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करें, अगर नहीं करते हैं तो उन्हें पेंशन नहीं मिलती या फिर इसमें देरी भी होने लगती है।