Loan Documents : लोन चुकाने के बाद जरूर लें ये डॉक्यूमेंट, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
NEWS HINDI TV, DELHI: जब आप कोई लोन लेते हैं तो उसके लिए कई तरह के डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है। लेकिन एक डॉक्यूमेंट( Loan Documents ) ऐसा भी होता है जिसकी जरूरत लोन का भुगतान करने के बाद पड़ती है। इसे एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट( no objection certificate ) कहा जाता है। इसे लेंडर की ओर से तब जारी किया जाता है, जब आप लोन की पूरी बकाया राशि का भुगतान कर देते हैं। अगर आप एनओसी( NOC ) नहीं लेते हैं तो आपको बाद में मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि किसी भी लोन की औपचारिक समाप्ति तभी मानी जाती है, जब लेंडर की ओर से आपको एनओसी लेटर( NOC Letter ) मिल जाता है। जब तक यह नहीं जारी किया जाता है तब तक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट( credit report ) में वह लोन दिखाई देता है। आइए एनओसी लेटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या होता है एनओसी( What is NOC )?
जब आप किसी लोन के लिए अपनी सभी बकाया ईएमआई का पेमेंट कर देते हैं, तो आपको लोन एनओसी लेना होता है। एनओसी लेटर आपके लोन के क्लोजिंग पर लेंडर की ओर से यह क्लीयरेंस होता है कि आपने लोन का भुगतान कर दिया है और कोई और पेमेंट किसी स्पेसिफिक डेट पर ड्यू नहीं है। जब आपको एनओसी मिल जाता है तो आपके लोन रिपेमेंट साइकल( loan repayment cycle ) की ऑफिशियली क्लोजिंग हो जाती है।
एनओसी नहीं लेने पर क्या होगा?
अगर आप लोन चुकाने के बाद एनओसी नहीं लेते हैं तो इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर( effect of NOC on credit score ) पर पड़ता है। इससे आपको आगे दूसरा लोन लेते समय दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा एनओसी नहीं लेने पर आपको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है। यानी एनओसी लेटर नहीं लेने पर आपको अमाउंट का पेमेंट दोबारा करने के लिए कहा जा सकता है। वहीं दोबारा पेमेंट नहीं करने पर आपके ऊपर लीगल एक्शन भी लिया जा सकता है, क्योंकि आपके पास कोई एविडेंस नहीं होता है कि आपने लोन का रिपेमेंट कर दिया है।
कैसे मिलता है एनओसी?
आमतौर पर जब भी कोई व्यक्ति लोन की राशि का भुगतान कर देता है तो लेंडर द्वारा उसके रजिस्टर्ड पते पर एनओसी लेटर भेज दिया जाता है। वहीं आजकल इसे ई-मेल के जरिए ऑनलाइन भी भेज दिया जाता है। हालांकि, कुछ लोग लापरवाही करते हुए इस पर इतना ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए आपको लोन का भुगतान करने के बाद इसे जरूर ले लेना चाहिए। अगर आपको एनओसी नहीं मिलती है तो अपने लेंडर से संपर्क करके इसके लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।