LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर में गैस सिलेंडर के रेट
NEWS HINDI TV, DELHI: 1 फरवरी यानी आज से LPG सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की जेब ज्यादा ढीली होगी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम (gas cylinder price) बढ़ा दिए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने 1 फरवरी को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों (gas cylinder price) में बढ़ोतरी कर दी है, जो आज से लागू हो गई है।
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करने वाली है। इस साल आम चुनाव की वजह से 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया जाएगा।
चुनाव के परिणामों के बाद नई सरकार द्वारा यूनियन बजट (Union Budget) लाया जाएगा। अंतरिम बजट से पहले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी ने आम जनता को झटका दिया है।
फिर बढ़े एलपीली गैस सिलेंडर के रेट:
कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 14 रुपये की वृद्धि हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,755।5 रुपये से 1,769।50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। हालांकि, घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
एलपीली सिलेंडर की कीमतें बढ़ने से किन चीजों पर होगा इसका असर:
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से होटल का खाना महंगा हो सकता है। रेस्टोरेंट में जाने पर पहले से ज्यादा बिल चुकाना होगा। हालांकि, घर के किचन के बजट पर इसका कोई असर नहीं होगा। होटल-रेस्टोरेंट व्यवसाय से जुड़े लोगों को मुनाफे के साथ-साथ बिक्री को भी बनाए रखने के लिए फिर से प्राइस एडजेस्टमेंट करना पड़ सकता है।
जानिये दिल्ली में क्या है कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत:
दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ने के बाद 1769.50 रुपए पहुंच गई है. वहीं. कोलकाता में 19 kg कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव 1887.00 रुपए पहुंच गए हैं. मुंबई में 1723.50 रुपए है और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 1937 रुपए पहुंच गया है.
50 बार बदले रेट: एक ओर जहां घरेलू सिलेंड के रेट पिछले तीन साल में केवल 17 बार बदले तो वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट लगभग हर महीने बदले। इन बदलावों की वजह से उपभोक्ताओं को कभी राहत तो कभी दिक्कत हुई। आईओसी के आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी 2021 को 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1349 रुपये था। तब से अब तक 50 बार रेट बदल चुके हैं।