News hindi tv

Multibagger Stock: इस शेयर ने निवेशकों पर बरसाया छप्परफाड़ पैसा, 1 लाख के बना दिए 10 लाख

इस छोटे शेयर ने अपने निवेशकों को  1.5 साल में ही 900 प्रतिशत का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है, बहुत कम समय में इस शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है | आगे भी एक्सपर्ट्स इस शेयर से अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं। खबर में जानिए विस्तार से।
 | 
Multibagger Stock: इस शेयर ने निवेशकों पर बरसाया छप्परफाड़ पैसा, 1 लाख के बना दिए 10 लाख

NEWS HINDI TV, DELHI : रक्षा मंत्रालय, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को हाई परफॉर्मेंस मिशन और क्रिटिकल डिफेंस सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड (Apollo Micro Systems) के शेयर ने निवेशकों को खूब कमाई कराई है. इस डिफेंस स्‍टॉक ने पिछले 6 महीनों में 250 फीसदी, एक साल में 357 फीसदी और डेढ़ साल में 900 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है.

कंपनी ने अब 98.85 लाख कन्वर्टिबल वारंट के आवंटन को मंजूरी दी है. 24 आवंटियों को 98.85 लाख कन्वर्टिबल वारंट 186 रुपए प्रति वारंट के हिसाब से जारी किए जा रहे हैं जिससे इक्विटी शेयर में बदला जा सकता है. कंपनी वारंट एक्सरसाइज प्राइस के हिसाब से शुरुआत में 4.12 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है. बाजार जानकारों का कहना है कि कंपनी के इस कदम से आगे अपोलो माइक्रो सिस्‍टम्‍स के शेयरों में और तेजी आ सकती है.


दूसरी तिमाही में दिया शानदार परिणाम


अपोलो माइक्रो सिस्‍टम्‍स के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे शानदार रहे हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री में 67 फीसदी की वृद्धि हुई और यह पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही के 56.27 करोड़ रुपये की तुलना में 87.16 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी का परिचालन लाभ 85.45 फीसदी बढ़कर 18.36 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 300 फीसदी बढ़कर 6.56 करोड़ रुपये हो गया.


रिटर्न की कर रहा बरसात


पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को अपोलो माइक्रो सिस्‍टम्‍स का शेयर 122. 05 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था. 3410 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 161.70 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 23.25 रुपये है. पिछले डेढ़ साल से यह शेयर मल्‍टीबैगर रिटर्न निवेशकों को दे रहा है. आज से करीब डेढ़ साल पहले यानी 17 जून, 2022 को 11.70 रुपये था, जो आज बढ़कर 122 रुपये हो चुका है. पांच साल पहले इस शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को अब तक 870 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है. साल 2023 में यह शेयर अब तक 299 फीसदी उछल चुका है.


1 लाख रुपये के बन गए 10 लाख


अगर किसी निवेशक ने आज से करीब डेढ़ साल पहले यानी 17 जून, 2022 को इस शेयर में एक लाख रुपये थे और अपने निवेश को बनाए रखा है तो आज उसके निवेश का मूल्‍य 10 लाख रुपये हो चुका है. ऐसा हुआ है अपोलो माइक्रो सिसटम्‍स शेयर की कीमत के 11.70 रुपये से 122 रुपये तक पहुंचने के कारण.