News hindi tv

अब पति-पत्नी को Post Office की इस स्कीम से हर महीने मिलेंगे 9000 रुपये

Post Office : आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें पति-पत्नी को हर महिने 9 हजार रुपये मिलेंगे। तो ऐसे में अगर आप भी हर महीने एक निश्चित इनकम चाहते हैं तो ये स्कीम आपके लिए बेहद खास होने वाली है। इसमें आप सिंगल और ज्वाइंट दोनों प्रकार के अकाउंट खुलवा सकते हैं आईए जानते हैं इस खबर के बारे में विस्तार से.

 | 
अब पति-पत्नी को Post Office की इस स्कीम से हर महीने मिलेंगे 9000 रुपये

NEWS HINDI TV, DELHI : विभिन्न आय वर्गों को देखते हुए पोस्ट ऑफिस कई शानदार स्कीम्स( Post Office Schemes ) का संचालन कर रहा है। पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं काफी शानदार हैं। इनमें निवेश करने पर कई शानदार फायदे मिलते हैं। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते कई लोग पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में निवेश करते हैं। अगर आप किसी ऐसी स्कीम में निवेश( Investment Schemes ) करना चाहते हैं, जहां से आपको नियमित आय मिलती रहे। तो ये स्कीम पति-पत्नी के लिए बेहद खास है।

 

 

ऐसे में आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बातने जा रहे हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम मंथली इनकम स्कीम( Post Office Monthly Income Scheme ) है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करके आप नियमित आय पा सकते हैं। डाकघर की इस योजना में निवेश करने पर आपको 5 सालों की लॉक-इन अवधि मिलती है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से -

 

सिंगल अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये का निवेश-

 

इस स्कीम में आप सिंगल अकाउंट में न्यूनतम 1 हजार रुपये निवेश कर सकते हैं। वहीं अधकितम निवेश राशि की सीमा 9 लाख रुपये निश्चित की गई है। 

ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख तक कर सकते हैं निवेश-

इसके अलावा अगर आप ज्वाइंट अकाउंट( joint account ) खुलवाते हैं। ऐसे में आप 15 लाख रुपये तक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम तीन लोग निवेश कर सकते हैं। वर्तमान समय में इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.4 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट मिल रहा है। 


अगर आप हर महीने 9 हजार रुपये से ज्यादा की आय इस स्कीम के अंतर्गत पाना चाहते हैं। ऐसे में आपको पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम( Post Office Monthly Income Scheme )  में ज्वाइंट अकाउंट खुलवाकर 15 लाख रुपये निवेश करने होंगे। 

हर महीने 9 हजार रुपये-


वर्तमान ब्याज दर 7.4 के आधार पर आपको हर साल 1.11 लाख रुपये की आय होगी। ऐसे में आपको हर महीने 9,250 रुपये मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम( Monthly Income Scheme ) में आपको पांच सालों की लॉक इन अवधि मिलती है।