Pension : इस सरकारी स्कीम में मात्र 55 रुपये के निवेश से हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन, जानिए कौन लोग उठा सकते है फायदा

NEWS HINDI TV, DELHI: PM Kisan Maandhan Yojana- भारत सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि( PM Kisan Samman Nidhi ), किसान समृद्धि केंद्र, किसान क्रेडिट कार्ड( KCC ) और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना( Prime Minister Agricultural Irrigation Scheme ) शामिल है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सरकार हर तीन महीने पर अकाउंट में 2000 रुपए की राशि जमा करती है। यानी साल में इसकी तीन समान किस्तें मिलती हैं, जो कुल 6 हजार रुपए होते हैं।
एक स्कीम और भी है, जिसका फायदा उठाकर किसान पेंशन का जुगाड़ सेट कर सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना( Prime Minister Kisan Maandhan Yojana ) के अन्तर्गत केंद्र सरकार किसानों को उनके बुढ़ापे के दौरान मदद करने के लिए पेंशन स्कीम( Pension Schemes ) चला रही है।
हर महीने मिलेगी 3 हजार रुपए पेंशन-
इस योजना के तहत, किसानों को 60 वर्ष की उम्र पार करने बाद प्रति माह 3000 रुपए की न्यूनतम पेंशन मिलेगी। यदि किसान की मृत्यु हो जाती है, तो किसान के पति/पत्नी परिवार पेंशन के रूप में पेंशन का 50% प्राप्त करने के हकदार होंगे। पारिवारिक पेंशन केवल पति-पत्नी के लिए लागू है और बच्चे योजना के लाभार्थी के रूप में पात्र नहीं हैं।
कौन लोग उठा सकते हैं फायदा-
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना या पीएमकेएमवाई( PM-KMY ) एक सरकारी योजना है जो छोटे और सीमांत किसानों (एसएमएफ) के लिए लागू की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार बुढ़ापा में छोटे किसानों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देना चाहती है। 18 से 40 साल के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। खास बात यह है कि 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि वाले छोटे और सीमांत किसान ही इस पेंशन योजना के लिए पात्र हैं। यदि उनके नाम राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के भूमि रिकॉर्ड में दिखाई देते हैं, तो वे इसके लाभ से वंचित रह जाएंगे।
किसान को इतना करना होगा निवेश-
18 से 40 वर्ष की आयु के बीच के आवेदकों 60 साल के उम्र तक प्रति माह 55 रुपए से 200 रुपए के बीच मासिक योगदान करना होगा। वहीं, 60 वर्ष के हो जाने पर आवेदक पेंशन राशि के लिए पात्र हो जाएगा। इसके बाद उसके पेंशन खाते में हर महीने एक निश्चित पेंशन राशि जमा होती रहेगी। इस योजना के तहत, सरकार एक मिलान योगदान देती है। इसलिए यदि कोई किसान 100 रुपए प्रति माह जमा कर रहा है तो सरकार भी पेंशन कोष में 100 रुपए प्रति माह जमा करेगी। अब तक लगभग दो करोड़ 1925369 से अधिक किसानों ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना( PM Kisan Maandhan Yojana ) का विकल्प चुना है।