News hindi tv

Pension Yojana : इस सरकारी योजना में 7 रुपये के निवेश पर हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, जानिए कौन उठा सकता है इसका फायदा

Pension Yojana : हर आदमी एक उम्र के बाद सुकून भरी जिंदगी जीना चाहता है। तो इसके लिए आपको पहले से ही प्लान करना पड़ता है। तो अगर आप भी अपना बुढ़ापा बिना किसी चिंता के गुजारना चाहते है तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 7 रूपये निवेश करने पर हर महीने 5 हजार रुपये मिलेंगे। चलिए नीचे खबर में जानते हैं इस योजना के बारे में और जानेंगे कि कौन-कौन लोग इसका फायदा ले सकते हैं. 
 | 
Pension Yojana : इस सरकारी योजना में 7 रुपये के निवेश पर हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, जानिए कौन उठा सकता है इसका फायदा

NEWS HINDI TV, DELHI: नौकरी के बाद हर कोई आराम से अपना बाकी बचा जीवन जीना चाहता है। इसके लिए उसे पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में काम आती है पेंशन। आप पेंशन की मदद से अपना बुढ़ापा अच्छे से बिता सकते हैं। अटल पेंशन स्कीम ( Atal Pension Yojana ) एक ऐसी योजना है जो हर किसी को पेंशन फंड( pension funds ) जुटाने का अवसर प्रदान करती है। इसे खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन लोगों की आय कम है।


इस योजना में पिछले साल एक नया नियम जोड़ा गया था जिसके मुताबिक, जो लोग टैक्स भरते हैं वह इसका हिस्सा नहीं बन सकते हैं। अटल पेंशन स्कीम( Atal Pension Scheme ) को 2015-16 में लॉन्च किया गया था और 2022 में टैक्सपेयर वाला नियम लागू किया गया। इसमें आपको हर महीने 5000 रुपये मिलते हैं। इसमें आपको निवेश भी कम करना होता है।

देने होंगे इतने रुपये-


आप हर महीने केवल 210 रुपये का निवेश कर 5000 रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इसका मतलब है कि हर दिन आपको केवल 7 रुपये का निवेश करना है। अटल पेंशन योजना( atal pension scheme details ) पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ( PFRDA ) चलाता है। सरकारी स्कीम होने के कारण इसमें पैसे की सेफ्टी भी रहती है। इस योजना में न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये की पेंशन मिलती है।


कौन लोग ले सकते हैं इस योजना का फायदा-


18-40 वर्ष से के लोग इसमें पैसा लगा सकते हैं। योजना के तहत एक सब्‍सक्राइबर को 60 साल की आयु पूरी होने के बाद उनके योगदान के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन( monthly pension Scheme ) की गारंटी दी जाती है। अगर सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो उनकी पेंशन राशि उनके जीवनसाथीस को दे दी जाती है।


इतना करना होगा निवेश-


अटल पेंशन योजना( atal pension scheme eligibility ) में रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये तक मंथली पेंशन मिलती है। अगर कोई व्यक्ति 18 साल का है और उसे 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये की पेंशन चाहिए तो उसे हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे। वह इसे तीन महीने में 626 और 6 महीने में 1239 और रुपये में दे सकता है। महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे।