Personal Loan : सबसे सस्ते में लेना चाहते है पर्सनल लोन, अब ये बैंक दे रहा कम ब्याज दर पर कर्ज
NEWS HINDI TV, DELHI : देश में प्राइवेट व सरकारी दोनो तरह के बैंक मौजूद है। देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की तरफ से पर्सनल लोन पर सालाना 10.65 प्रतिशत से 16 प्रतिशत तक का ब्याज (Annual interest on personal loan) लिया जाता है. बैंक प्रोसेसिंग फी के तौर पर 2.50 प्रतिशत के साथ टैक्स लेता है.
एचडीएफसी बैंक देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. HDFC bank की तरफ से पर्सनल लोन पर 10.5 से 24 प्रतिशत तक ब्याज (Interest rate on home loan) लिया जाता है. लेकिन बैंक की तरफ से फिक्स प्रोसेसिंग फी 4,999 रुपये ली जाती है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) कॉर्पोरेट आवेदकों से 12.30 से 14.30 प्रतिशत का ब्याज लेता है. सरकारी विभाग के कर्मचारियों से 11.30 से 13.80 फीसदी की दर से ब्याज लिया जाता है. डिफेंस सेक्टर के नौकरीपेशा के लिए यह 11.15 से 12.65 प्रतिशत सालाना है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) सरकारी कर्मचारियों को 12.40 से 16.75 प्रतिशत सालाना की दर पर लोन देता है. इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को 15.15 से 18.75 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर पर लोन मिलता है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से लोने लेने वालों को क्रेडिट स्कोर के बेस पर सालाना 13.75 से 17.25 प्रतिशत के हिसाब से लोन दिया जाता है. सरकारी कर्मचारियों को 12.75 प्रतिशत से 15.25 प्रतिशत के बीच ब्याज दर की पेशकश की जाती है.
Kotak Mahindra Bank पर्सनल लोन पर सालाना कम से कम 10.99 प्रतिशत ब्याज लेता है. हालांकि लोन फीस पर प्रोसेसिंग फी और टैक्स लगाकर यह करीब 3 प्रतिशत तक हो जाता (Kotak Mahindra Bank) है.
Axis Bank पर्सनल लोन पर 10.65 प्रतिशत से 22 प्रतिशत सालाना की ब्याज दर लोन देता है. इंडसइंड बैंक (Axis Bank ) पर्सनल लोन के लिए 10.49 प्रतिशत सालाना की दर पर लोन देता है. 30 हजार से लेकर 50 लाख तक के लोन पर बैंक की प्रोसेसिंग फी 3 प्रतिशत है.
यदि आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं और ब्याज दर 10.50 प्रतिशत है तो आपको 2149 रुपये की ईएमआई (EMI) देनी होगी. इसी अवधि और अमाउंट पर ब्याज दर 12 प्रतिशत है तो ईएमआई बढ़कर 2224 रुपये की हो जाती है. 15 प्रतिशत के ब्याज पर ईएमआई 2379 रुपये होती है. 17 प्रतिशत के ब्याज पर EMI 2485 रुपये और 18 प्रतिशत पर यह बढ़कर 2539 रुपये होती है.