News hindi tv

Post Office : पति-पत्नी मिलकर पोस्‍ट ऑफिस की जबदस्त स्कीम में करें निवेश, हर महीने होगी बपंर कमाई

Post Office monthly income scheme : आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस (Post Office) एक स्माल सेविंग स्कीम है। दरअसल, पोस्ट ऑफिस की इस जबदस्त स्कीम में पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खुलवा कर और अगर पति-पत्नी मिलकर निवेश करें तो आप हर महीने 9,250 रुपये की मोटी कमाई कर सकते हैं। जानिए निवेश करने का सही तरीका...
 | 
Post Office : पति-पत्नी मिलकर पोस्‍ट ऑफिस की जबदस्त स्कीम में करें निवेश, हर महीने होगी बपंर कमाई

NEWS HINDI TV, DELHI: Post Office MIS : पोस्‍ट ऑफिस की मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme) एक ऐसी स्‍कीम है जिसके जरिए आप हर महीने आमदनी कर सकते हैं. सरकारी गारंटी वाली इस डिपॉजिट स्‍कीम में सिंगल और जॉइंट अकाउंट (Single and Joint Account) की सुविधा मिलती है. सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपए और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं.

ये पैसा अधिकतम 5 साल के लिए जमा किया जाता है. इस अमाउंट पर मिलने वाले ब्‍याज से आपकी कमाई होती है और आपकी डिपॉजिट की गई रकम एकदम सुरक्षित रहती है. जॉइंट अकाउंट (Joint Account) के जरिए इस स्‍कीम से 9,250 रुपए तक की कमाई की जा सकती है. ये स्‍कीम रिटायर्ड लोगों के लिए काफी अच्‍छी मानी जाती है. अगर पति-पत्‍नी मिलकर इसमें निवेश करें तो अपने लिए मंथली इनकम का इंतजाम कर सकते हैं. 

जॉइंट अकाउंट में कितनी इनकम-

POMIS में मौजूदा समय में 7.4% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. अगर आप इसमें जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए डिपॉजिट करते हैं तो आपको 7.4 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से एक साल में 1,11,000 रुपए की गारंटीड कमाई होगी और 5 सालों में आप ब्‍याज से 1,11,000 x 5 = 5,55,000 रुपए कमा लेंगे. ब्‍याज से होने वाली सालाना कमाई 1,11,000 को अगर 12 हिस्‍सों में बांटें तो 9,250 आएगा. यानी हर महीने आपको 9,250 रुपए की इनकम होगी.

सिंगल अकाउंट में कितनी कमाई-

अगर आप पोस्‍ट ऑफिस (post office) सिक आय योजना में सिंगल अकाउंट ओपन कराते हैं और इसमें 9 लाख रुपए डिपॉजिट करते हैं तो एक साल में 66,600 रुपए ब्‍याज के तौर पर ले सकते हैं और पांच सालों में ब्‍याज से ही 66,600 x 5 = 3,33,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं. इस तरह 66,600 x 12 = 5,550 रुपए महीने आप सिर्फ ब्‍याज से कमा सकते हैं.

कौन खोल सकता है अकाउंट-

Post office Monthly income scheme में कोई भी देश का नागरिक अकाउंट खोल सकता है. बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है. बता दें, MIS अकाउंट के लिए आपके पास पोस्‍ट ऑफिस (post office) यानी डाकघर में सेविंग्‍स अकाउंट होना चाहिए. आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड देना अनिवार्य है.

5 साल से पहले निकालना हो पैसा तो क्‍या है नियम-

Post Office MIS में अगर 5 साल से पहले पैसा निकालने की जरूरत हो तो ये सुविधा आपको एक साल के बाद मिल जाती है, उससे पहले निवेशित रकम को नहीं निकाला जा सकता. लेकिन इसके लिए आपको पेनल्‍टी देनी होती है. अगर आप एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाएगा. वहीं अगर अकाउंट तीन साल से पुराना है लेकिन आप 5 साल से पहले पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको जमा रकम में से 1% काटकर डिपॉजिट अमाउंट को वापस कर दिया जाता है. वहीं 5 साल पूरे होने पर आपको पूरी रकम वापस मिल जाती है.

5 साल के बाद भी लेना हो फायदा तो…

अगर आप इस स्‍कीम को 5 साल बाद भी जारी रखना चाहते हैं, तो इसमें एक्‍सटेंशन की सुविधा आपको नहीं मिलेगी. 5 साल बाद आप अपनी डिपॉजिट की गई रकम को वापस ले सकते हैं. निकासी के बाद आप एक नया अकाउंट ओपन करवाकर इस स्‍कीम का फायदा आगे भी उठा सकते हैं.