News hindi tv

Post Office दे रहा है 5 लाख के निवेश पर 2,24,974 रुपये की कमाई करने का मौका, जानिए इस योजना के बारे में

Post Office : आप भी चाहते है कि आपका पैसा सुरक्षित रहे और तगड़ा ब्याज भी मिले तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस ये खास मौका दे रहा है। जिसके तहत आप अपना पैसा निवेश करके अच्छी इनकम कर सकते हैं। इस स्कीम में आपको पांच लाख रुपये के निवेश पर 2,24,974 रुपये की कमाई होगी। चलिए जान लेते हैं इस स्कीम के बारे में.
 | 
Post Office दे रहा है 5 लाख के निवेश पर 2,24,974 रुपये की कमाई करने का मौका, जानिए इस योजना के बारे में

News Hindi TV, Delhi : Post Office Scheme- विभिन्न आय वर्गों को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस कई शानदार स्कीम्स का संचालन कर रहा है। पोस्ट की इन बचत योजनाओं( Post office savings scheme ) में निवेश करने पर आपको कई शानदार फायदे मिलते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे बताने जा रहे हैं। इस योजना का नाम पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम( Post Office Time Deposit Scheme ) है।


इस योजना में निवेश( Investment plans ) करके आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। इस बचत योजना में निवेश करने पर आपको कई फायदे मिल रहे हैं। यहां आपके निवेश के पैसों पर जबरदस्त रिटर्न मिलता है। इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि यहां आपके पैसे पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं। आपको किसी प्रकार के बाजार जोखिमों के खतरों का सामना नहीं करना होता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से - 

टाइम डिपॉजिट स्कीम में मिलेगा इतना ब्याज-


वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। पोस्ट ऑफिस इस बचत योजना में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 सालों के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं। 


अगर आप एक साल के लिए पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम( Post Office Time Deposit Scheme )  में निवेश करते हैं, तो 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है। दो या तीन सालों के लिए निवेश करने पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर और पांच सालों के लिए निवेश करने पर 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। 

5 लाख के निवेश पर 2,24,974 रुपये की कमाई -


अगर आप पोस्ट ऑफिस( Post Office scheme interest rate ) की टाइम डिपॉजिट स्कीम में पांच सालों के लिए पांच लाख रुपये का निवेश करते हैं। ऐसे में वर्तमान ब्याज दर 7.5 प्रतिशत पर कैलकुलेट करें, तो आपको इस दौरान 2,24,974 रुपये की ब्याज मिलेगी। 

पांच सालों के बाद आपके पास मैच्योरिटी के समय कुल 7,24,974 रुपये की राशि होगी। ऐसे में आप इस स्कीम में निवेश करके लाखों रुपये की आय कर सकते हैं।