News hindi tv

RBI News : 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी किया बड़ा अपडेट, नहीं चलेगा मार्केट में ये नोट

RBI News : अगर आपके पास भी स्टार वाले 500 रूपए के नोट हैं। तो यह खबर आपके लिए हैं। आपको बता दें कि आरबीआई ने 500 रूपए के नोट को लेकर जरूरी अपडेट दिया हैं। जिसे जानना आप सब के लिए बेहद जरूरी हैं। जानिए नीचें खबर में डिटेल में पूरी जानकारी...
 | 
RBI News : 500 रुपये के  नोट को लेकर RBI ने जारी किया बड़ा अपडेट, नहीं चलेगा मार्केट में ये नोट

NEWS HINDI TV, DELHI: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (social media platforms) पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसके साथ 500 रुपये के एक नोट की तस्वीर भी साझा की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इस तरह का नोट अगर आपके पास है, तो यह फर्जी है। इतना ही नहीं मैसेज के जरिए जनता से अपील की जा रही है कि इस तरह के नोटों को स्वीकार ना करें। हालांकि, जब इस पूरे मामले की जांच की गई तो सच सामने आया।

क्या था मामला:


500 रुपये के नोट (500 rupee notes) के साथ एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें कहा गया है, '* निशान वाले 500 के नोट मार्केट में चल रहे हैं। ऐसे नोटों को IndusInd Bank से लौटाया गया है। यह फर्जी नोट है। आज भी एक ग्राहक से ऐसे 2-3 नोट प्राप्त हुए, लेकिन सतर्क होने के चलते तत्काल लौटा दिए गए। ग्राहक का भी यह कहना है कि यह नोट उसे किसी ने दिया था।'

आगे लिखा गया है, 'सतर्क रहें। बाजार में फर्जी नोटों लेकर घूम रहे लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है।' वायरल पोस्ट (viral post) में जो 500 के नोट की तस्वीर साझा की गई है, उसमें नोट के नंबर के बीच * का निशान बना हुआ है।

क्या है सच्चाई:

PIB यानी प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरों की तरफ से इसका खंडन किया गया है। PIB के आधिकारिक 'X' हैंडल पर '*' निशान का सच भी बताया गया है। PIB ने लिखा, 'क्या आपके पास * निशान वाला 500 रुपये का नोट है? क्या आप भी चिंतित है कि यह फर्जी है? चिंता ना करें। ऐसे नोटों को नकली बताने वाला संदेश झूठा है। स्टार * के निशान वाले 500 रुपये के नोट दिसंबर 2016 से चलन में हैं।'