News hindi tv

RBI ने 10,000 रुपए के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जानिए महात्मा गांधी की जगह किसकी तस्वीर

10,000 rupee notes : आपको बता दें कि देश में कागजी मुद्रा का इतिहास करीब 150 साल पुराना है। ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खबर के माध्यम से यह बताने वाले हैं कि आरबीआई (RBI) ने पहली बार दस हजार रुपये का नोट (10,000 rupee notes) कब छापा था। और महात्मा गांधी की जगह किसकी तस्वीर लगी थी। जानिए इससे जुड़ा पूरा अपडेट...
 | 
RBI ने 10,000 रुपए के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जानिए महात्मा गांधी की जगह किसकी तस्वीर

NEWS HINDI TV, DELHI: Indian Currency Note History : बचपन से लेकर आज तक आपने भारतीय नोट कई रूप और रंगों में देखे होंगे। हर युग में भारतीय नोटों में बदलाव आया है। एक समय था जब 1, 2 और 5 रुपये के नोट (1, 2 and 5 rupee notes) चलन में थे लेकिन अब उनकी जगह सिक्कों ने ले ली है। 10, 20, 50 और 100 रुपये के नोटों (10, 20, 50 and 100 rupee notes) का आकार और आकार भी काफी बदल गया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारत में कागज के नोट कब शुरू हुए थे? कागजी मुद्रा के आगमन से पहले लेन-देन सिक्कों में होता था।

भारत में कागजी रुपयों का इतिहास करीब 150 साल पुराना है. RBI की साइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कागजी मुद्रा की शुरुआत 18वीं शताब्दी के अंत में हुई थी. आइये आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं भारतीय कागजी नोटों का इतिहास.

पहला कागजी नोट कौन-सा था?

कागजी रुपयों की शुरुआत अंग्रेजों के जमाने में हो गई थी. पहला भारतीय मुद्रा नोट भारत सरकार ने पेश किया था, न कि रिज़र्व बैंक द्वारा ने, भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1938 में करेंसी नोट जारी करने का कार्य अपने हाथ में ले लिया. 18वीं शताब्दी में, बंगाल में बैंक ऑफ हिंदोस्तान जनरल बैंक और बंगाल बैंक ने भारत में कागजी मुद्रा जारी की, जो देश में पहली पेपर मनी थी. 1861 में पेपर करेंसी एक्ट आया और कागजी मुद्रा का प्रबंधन मिंट मास्टर्स, महालेखाकारों और मुद्रा नियंत्रक को सौंपा गया. पहला कागजी मुद्रा नोट, यानी 10 रुपये का नोट (10 rupee note), भारत सरकार द्वारा वर्ष 1861 में पेश किया गया था.

18वीं से 19वीं सदी तक आते रहे ये कागजी नोट:-

  • 1872 में 5 रुपये का नोट
  • 1899 में 10,000 रुपये का नोट
  • 1900 में 100 रुपये का नोट
  • 1905 में 50 रुपये का नोट
  • 1907 में 500 रुपये का नोट
  • 1909 में 1000 रुपये का नोट
  • 1917 में 1 रुपये और 2.5 रुपये के नोट

पहले नोट पर किसकी तस्वीर हुआ करती थी-

ये सभी नोट भारत सरकार द्वारा जारी किए गए थे. भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1938 में भारतीय मुद्रा नोट जारी करना शुरू किया. RBI ने 1938 में जॉर्ज VI के चित्र वाला पहला 5 रुपये का नोट जारी किया था. 2 रुपये, 10 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 1,000 रुपये और 10,000 रुपये के नोट (Notes of Rs 2, Rs 10, Rs 50, Rs 100, Rs 1,000 and Rs 10,000) आए. 10,000 रुपये के नोटों को 1946 में वापस ले लिया गया था. हालांकि, 1949 में 5000 रुपये के नोटों के साथ फिर से शुरू किया गया और 1978 में इसे फिर से बंद कर दिया गया.