News hindi tv

Salary Hike : नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, इस साल इतनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी, लग गया आइडिया

Salary Hike : अगर आप नैकरी करते हैं तो आप भी सोचते होंगे कि आपकी भी सैलरी बढ़े। तो नौकरीपैशा लोगों के लिए ये खबर महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि मिली रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों की सैलरी इस वर्ष इतने रुपये बढ़ सकती है। सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर हुए सर्वे में इस बात का आइडिया लगा है। तो चलिए जान लेते हैं किस इंडस्ट्री में कितने प्रतिशत सैलरी बढ़ सकती है।
 | 
Salary Hike : नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, इस साल इतनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी, लग गया आइडिया

News Hindi TV, Delhi : क्या आप नौकरी करते हैं? फिर तो आपको सालभर से सैलरी बढ़ने का इंतजार होगा और फरवरी-मार्च के महीने में तो आपकी दिल की धड़कन भी बढ़ने लगती है. इस साल अप्रेजल के बाद आपकी सैलरी( Salary Hike News ) कितनी बढ़ेगी, इसका पता चल गया है. मार्च से जून के बीच अधिकतर कंपनियां अपनी अप्रेजल साइकिल को पूरा कर लेती हैं.


ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विस फर्म एऑन( Global professional services firm Aon ) ने इस साल भारत में सैलरी हाइक को लेकर एक सर्वे किया है. इसके हिसाब से 2024 में लोगों की औसत सैलरी 9.5 प्रतिशत बढ़ सकती है. ये पिछले साल के 9.7 प्रतिशत के औसत से थोड़ा कम है, हालांकि ये लगभग उसके बराबर ही है.


सर्वे में कंपनियों ने मानी सैलरी बढ़ाने की बात-


एऑन ( Aon )ने 45 इंडस्ट्री की करीब 1,414 कंपनियों के बीच सर्वे किया. प्रत्येक 4 में से 3 कंपनियों ने माना कि इस साल एम्प्लॉइज को 9 प्रतिशत की सैलरी हाइक मिलेगी. टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग एंड सर्विसेस( Technology Consulting and Services ), ई-कॉमर्स और रिटेल सेक्टर में बिजनेस( Business ) सेंटीमेंट थोड़ा नरम रहने से सैलरी बढ़ने की उम्मीदों पर भी असर पड़ा है.


किस इंडस्ट्री में कितनी बढ़ेगी सैलरी?


अगर एऑन की सर्वे रिपोर्ट पर भरोसा करें, तो नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां ( NBFC ) इस साल सबसे बढ़िया सैलरी हाइक, करीब 11.10 प्रतिशत की ग्रोथ दे सकती हैं. पिछले साल इस सेक्टर में 10.70 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई थी. इसी तरह टॉप-5 सेक्टर्स की लिस्ट देखें तो इंजीनियरिंग सेक्टर में इस साल 10.10 प्रतिशत, ऑटोमोबाइल में 9.90 प्रतिशत, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में 9.90 प्रतिशत और बैंकिंग में 9.80 प्रतिशत की सैलरी हाइक( Salary hike update ) मिलने का अनुमान है.


वहीं ई-कॉमर्स सेक्टर में ये 9.2 से 9.6 प्रतिशत, रिटेल सेक्टर में 8.4 प्रतिशत से 9.2 प्रतिशत, स्टार्टअप में 8.5 से 9 प्रतिशत और टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग में 8.2 प्रतिशत से 9.1 प्रतिशत की सैलरी ग्रोथ हो सकती है.

कोविड के बाद से देश में सैलरी हाइक( Salary hike latest news ) स्टेबलाइज हो गई है. बीते 3 साल से इसमें ग्रोथ सिंगल डिजिट में ही दिख रही है. आखिरी बार बेहतर सैलरी 2022 में ही बढ़ी थी.